बीजापुर: जिले में कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का पूरी तरह से पालन किया है. जनता कर्फ्यू का असर बीजापुर में भी देखने को मिला है. बीजापुर, भोपालपट्टनम, आवापल्ली और भैरमगढ़ समेत कई जगहों में दुकानें बंद नजर आई. वहीं सड़कें भी सूनसान रहीं.
जनता कर्फ्यू का समर्थन करते ग्रामीण अंचलों के लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले. इसके साथ ही जिले में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला. बीजापुर जिले के अंतिम छोर तिमेड़ से महाराष्ट्र और तेलंगाना का क्षेत्र लगा हुआ है. सावधानी बरतते हुए इस मार्ग पर भी आवाजाही बंद है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.