ETV Bharat / state

द्वारकाधीश यादव ने की प्रेसवार्ता, कहा-भूपेश सरकार ने 2 घंटे में किया हजारों किसान का कर्ज माफ

संसदीय सचिव द्वारकाधीश ने बीजापुर में प्रेसवार्ता की. छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल की उपलब्धियां गिनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के हर कस्बे में विकास किया है. अब सड़कों की जाल बिछाने की तैयारी है.

dwarkadhish-yadav-presented-two-year-report-card-of-chhattisgarh-government-in-bijapur
द्वारकाधीश यादव ने की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:23 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर सरकार के किए गए कार्यों की जानकारियां दे रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव बीजापुर पहुंचे. द्वारकाधीश यादव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारवार्ता की. भूपेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर दो साल की उपलब्धियों को गिनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता में आते ही जिले के 9 हजार 916 किसानों का 56 करोड़ 46 लाख रुपये का कृषि ऋण माफ हुआ.

द्वारकाधीश यादव ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

पढ़ें: कवर्धा: किसान की जिंदगी में आई बहार, कर्ज माफी की राशि से खरीदा ट्रैक्टर

द्वारकाधीश ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई. धान खरीदी केंद्र जिले में 15 से बढ़कर 19 हो गया है. जिले की जनता को 91 करोड़ 32 लाख की लागत से नया 132/33 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की सौगात मिली है.

पढ़ें: बलरामपुर: पटवारी संघ की हड़ताल जारी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

सड़कों की जाल बिछा रही सरकार

द्वारकाधीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़कों की जाल बिछा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी सुविधाएं अंदरूनी क्षेत्रों में मिल रही है. वनाधिकार पट्टा, वनोपजों का सही दाम, सुपोषण अभियान, सिंचाई के लिए जलाशय, तालाब का निर्माण किया जा रहा है. किसान लाभान्वित हो रहे हैं.

गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए कई योजनाएं

श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यमों से निःशुल्क शिक्षा के लिए उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल प्रारंभ किया गया है. इस दौरान द्वारकाधीश यादव ने जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था. उसे करके दिखाया है. द्वारकाधीश ने रमन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सरकार 15 वर्षों में जो नहीं किया, उसे भूपेश सरकार ने कर दिखाया.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक बेंजामिन, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया समेत अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. सरकार के मंत्री अपने-अपने जिलों में जाकर सरकार के किए गए कार्यों की जानकारियां दे रहे हैं. इसी के तहत बुधवार को संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव बीजापुर पहुंचे. द्वारकाधीश यादव ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारवार्ता की. भूपेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर दो साल की उपलब्धियों को गिनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सत्ता में आते ही जिले के 9 हजार 916 किसानों का 56 करोड़ 46 लाख रुपये का कृषि ऋण माफ हुआ.

द्वारकाधीश यादव ने गिनाई सरकार की उपलब्धि

पढ़ें: कवर्धा: किसान की जिंदगी में आई बहार, कर्ज माफी की राशि से खरीदा ट्रैक्टर

द्वारकाधीश ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरू की गई. धान खरीदी केंद्र जिले में 15 से बढ़कर 19 हो गया है. जिले की जनता को 91 करोड़ 32 लाख की लागत से नया 132/33 केव्ही विद्युत उपकेंद्र की सौगात मिली है.

पढ़ें: बलरामपुर: पटवारी संघ की हड़ताल जारी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

सड़कों की जाल बिछा रही सरकार

द्वारकाधीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़कों की जाल बिछा रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी सुविधाएं अंदरूनी क्षेत्रों में मिल रही है. वनाधिकार पट्टा, वनोपजों का सही दाम, सुपोषण अभियान, सिंचाई के लिए जलाशय, तालाब का निर्माण किया जा रहा है. किसान लाभान्वित हो रहे हैं.

गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए कई योजनाएं

श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यमों से निःशुल्क शिक्षा के लिए उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल प्रारंभ किया गया है. इस दौरान द्वारकाधीश यादव ने जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया था. उसे करके दिखाया है. द्वारकाधीश ने रमन सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रमन सरकार 15 वर्षों में जो नहीं किया, उसे भूपेश सरकार ने कर दिखाया.

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक बेंजामिन, कलेक्टर रितेश अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सीईओ पोषण लाल चंद्राकर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया समेत अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.