ETV Bharat / state

DRG jawan martyred in Jagdalpur बीजापुर के मिरतुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद - DRG jawan injured in Naxalite attack

DRG jawan martyred in Jagdalpur शनिवार को बीजापुर के मिरतुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान शहीद हो गया. गृह ग्राम मिरतुर में नक्सली हमले के बाद जवान को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. जगदलपुर में पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर गृह ग्राम मिरतुर लाया जाएगा. जवान आशाराम कड़ती राजनांदगांव में पदस्थ है. छुट्टी पर अपने गृह ग्राम बीजापुर जिले के मिरतुर आया हुआ था. इसी दौरान मंदिर पारा के पास नक्सलियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. DRG jawan injured in Naxalite attack in bijapur

DRG jawan martyred in Jagdalpur
नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 8:45 AM IST

बीजापुर: एक तरफ शुक्रवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी के साथ बैठक कर साल 2023 की नक्सल विरोधी रणनीति तय की तो दूसरी तरफ नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. छुट्टी पर घर पहुंच रहे जवानों को भी नक्सली अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को मिरतुर पारा में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने डीआरजी जवान के सिर पर गंभीर हमला कर दिया था. DRG jawan injured in Naxalite attack नेलसनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया. जहां जवान शहीद हो गया. DRG jawan martyred in Jagdalpur

Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक

महीने भर में बीजापुर में नक्सली वारदातें: Naxalites incidents in Bijapur

मुठभेड़ में घायल हुआ था हेड कॉन्सटेबल: 15 दिन पहले भी जिले के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ था. जिसके पैर में गोली लगी थी. जवान की स्थिति अभी सामान्य है.

सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला: उसूर थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो नक्सली घटनाएं हुई थी. सर्चिंग पर निकले जवानों की नेलाकांकेर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Sukma News जवानों को सर्चिंग में बड़ी सफलता, सैकड़ों स्पाइक होल बरामद

स्पाइक होल की चपेट में आए थे जवान: दूसरी घटना में सीतापुर कैम्प टेकमेटला की ओर गस्त पर निकले जवानों में दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गए थे. शुक्रवार को सुकमा में जवानों ने 73 गड्ढों से सैकड़ों स्पाइक होल बरामद किए थे.

नेलाकांकेर में मुठभेड़: बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर गई हुई थी. तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला बोला. दोनों तरफ से कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

बीजापुर: एक तरफ शुक्रवार को डीजीपी अशोक जुनेजा ने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित जिलों के एसपी के साथ बैठक कर साल 2023 की नक्सल विरोधी रणनीति तय की तो दूसरी तरफ नक्सली भी अपनी उपस्थिति दर्ज करने में पीछे नहीं हट रहे हैं. छुट्टी पर घर पहुंच रहे जवानों को भी नक्सली अपना निशाना बना रहे हैं. शनिवार को मिरतुर पारा में नक्सलियों के स्मॉल एक्शन टीम ने डीआरजी जवान के सिर पर गंभीर हमला कर दिया था. DRG jawan injured in Naxalite attack नेलसनारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद जगदलपुर रेफर किया गया. जहां जवान शहीद हो गया. DRG jawan martyred in Jagdalpur

Bastar News साल 2023 में नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर डीजीपी अशोक जुनेजा ने की बैठक

महीने भर में बीजापुर में नक्सली वारदातें: Naxalites incidents in Bijapur

मुठभेड़ में घायल हुआ था हेड कॉन्सटेबल: 15 दिन पहले भी जिले के पेगड़ापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कोबरा यूनिट का एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हुआ था. जिसके पैर में गोली लगी थी. जवान की स्थिति अभी सामान्य है.

सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला: उसूर थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो नक्सली घटनाएं हुई थी. सर्चिंग पर निकले जवानों की नेलाकांकेर के जंगलों में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. हालांकि इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ था.

Sukma News जवानों को सर्चिंग में बड़ी सफलता, सैकड़ों स्पाइक होल बरामद

स्पाइक होल की चपेट में आए थे जवान: दूसरी घटना में सीतापुर कैम्प टेकमेटला की ओर गस्त पर निकले जवानों में दो जवान नक्सलियों द्वारा लगाये गये स्पाइक होल की चपेट में आने से घायल हो गए थे. शुक्रवार को सुकमा में जवानों ने 73 गड्ढों से सैकड़ों स्पाइक होल बरामद किए थे.

नेलाकांकेर में मुठभेड़: बीजापुर के नेलाकांकेर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. यहां जवानों की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर गई हुई थी. तभी घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी हमला बोला. दोनों तरफ से कुछ देर चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.