बीजापुर: नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को नाव से नदी पार करने के दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें दो लोग नदी में लापता हो गए थे, आज गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाल लिया गया है.
नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को 8 लोग नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें 1 मासूम सहित 3 लोग नदी में बह गए थे. हालांकि 1 साल के मासूम को नदी में डूबने से बचा लिया गया था. वहीं 2 ग्रामीण लापता हो गए थे. लापता लोगों में टिंगरी वेक्को, पोनेडवाया निवासी, गल्ले कोरसा- बेलनार निवासी शामिल थे.