ETV Bharat / state

बीजापुर नाव हादसा, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए लापता लोगों के शव

बीजापुर नाव हादसे में लापता हुए दो लोगों के शव मिले हैं. गोताखोरों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता लोगों के शव को निकाला है.

author img

By

Published : Nov 4, 2019, 3:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 4:01 PM IST

कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

बीजापुर: नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को नाव से नदी पार करने के दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें दो लोग नदी में लापता हो गए थे, आज गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाल लिया गया है.

गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को 8 लोग नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें 1 मासूम सहित 3 लोग नदी में बह गए थे. हालांकि 1 साल के मासूम को नदी में डूबने से बचा लिया गया था. वहीं 2 ग्रामीण लापता हो गए थे. लापता लोगों में टिंगरी वेक्को, पोनेडवाया निवासी, गल्ले कोरसा- बेलनार निवासी शामिल थे.

बीजापुर: नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को नाव से नदी पार करने के दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें दो लोग नदी में लापता हो गए थे, आज गोताखोरों की मदद से दोनों का शव निकाल लिया गया है.

गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव

नेलसनार के शतवा घाट में 2 नवम्बर को 8 लोग नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव अचानक पलट गई थी, जिसमें 1 मासूम सहित 3 लोग नदी में बह गए थे. हालांकि 1 साल के मासूम को नदी में डूबने से बचा लिया गया था. वहीं 2 ग्रामीण लापता हो गए थे. लापता लोगों में टिंगरी वेक्को, पोनेडवाया निवासी, गल्ले कोरसा- बेलनार निवासी शामिल थे.

Intro:बीजापुर - 2 नवम्बर को नाव से नदी पार करते वक्त नाव पलटने 1 मासूम सहित 3 बहे 2 ग्रामीण हुए थे लापता।नेलसनार के शतवा घाट पर हुआ था ये हादसा।इसके पिछले वर्ष भी पलटी थी नाव। तुमनार बाजार करने आ रहे थे ग्रामीण। Body:लापता लोगों में टिंगरी वेकको, पोनेडवाया निवासी, गल्ले कोरसा- बेलनार निवासी शामिल। 1 साल का मासूम भी बहा था जिसको बचा लिया गया है। छोटी सी डोंगी में चालक सहित 8 लोग थे सवार। बहने वाले ग्रामीणों की जा रही तलाश। गतवर्ष भी नाव पलटने से गई थी 3 की लोगों की जान। तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं। नेलेसनार थाना क्षेत्र का मामला। आज दो का शव बड़ी मसक्कत के बाद निकाला गया।जिसकी पोस्ट मॉर्डम कर परिजनों को सौप जावेगा।Conclusion:लापता लोगों में टिंगरी वेकको, पोनेडवाया निवासी, गल्ले कोरसा- बेलनार निवासी शामिल। 1 साल का मासूम भी बहा था जिसको बचा लिया गया है। छोटी सी डोंगी में चालक सहित 8 लोग थे सवार। बहने वाले ग्रामीणों की जा रही तलाश। गतवर्ष भी नाव पलटने से गई थी 3 की लोगों की जान। तहसीलदार मौके पर पहुंच चुके हैं। नेलेसनार थाना क्षेत्र का मामला। आज दो का शव बड़ी मसक्कत के बाद निकाला गया।जिसकी पोस्ट मॉर्डम कर परिजनों को सौप जावेगा।
Last Updated : Nov 4, 2019, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.