बीजापुर: सीआरपीएफ 85 बटालियन के मुख्यालय में पदस्थ जवान ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है. 85 बटालियन मुख्यालय में पदस्थ जवान विनय उर्फ बीनू केरल निवासी है. जवान ने सर्विस रायफल से खुद पर गोली चलाई. जवान तीन दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है.
खुदकुशी से मची अफरा तफरी: यह घटना सीआरपीएफ 85 बटालियन की है. जवान तीन दिन पहले छुट्टी से लौटा था. घटना स्थल पर गोली की आवाज से अफरा तफरी मच गई. सीआरपीएफ और बीजापुर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पूरे मामले में गंभीरता से जांच जारी है. आखिर सीआरपीएफ जवान विनय उर्फ बीनू जो केरल का रहने वाला है. उसने यह कदम क्यों उठाया. इसकी जांच में बीजापुर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम जुटी हुई है.
जवान के शव का कराया जाएगा पोस्टमार्टम: जवान विनय ऊर्फ बीनू के शव को सीआरपीएफ और पुलिस की टीम ने कब्जे में ले लिया है. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद उसके शव को केरल भेजा जाएगा. विनय ऊर्फ बीनू ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी.
इससे पहले भी दो जवानों ने की थी खुदकुशी: बीजापुर में इससे पहले भी दो जवानों ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. इसमें एक घटना साल 2021 की है. दूसरी घटना साल 2022 की है. साल 2022 में 5 अक्टूबर को यह घटना घटी थी. जवान का नाम सुनील कुमार था. वह 15वीं बटालियन सीएएफ का जवान था. वह मूल रूप से मध्यप्रदेश के भिंड का निवासी था.इसके अलावा एक सीआरपीएफ जवान ने दो जवानों पर गोली चलाई थी. जिसमें दो जवानों की मौत हो गई. यह घटना साल 2020 की है.
ये भी पढ़ें: नक्सली क्षेत्रों में जवान क्यों कर रहे खुदकुशी? जानिए
नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों को लेकर यह चिंता की बात है कि वह लगातार खुद को मौत के घाट उतार रहे हैं. बीजापुर में भी नक्सल प्रभावित इलाका है. यहां इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिल रही है.