बीजापुर: नगर पंचायत भैरमगढ़ (Nagar Panchayat Bhairamgarh) पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. इस सीट पर अध्यक्ष पद के लिए सुखमती मांझी और उपाध्यक्ष पद के लिए जागेन्द्र देवांगन निर्वाचित हुए हैं. मंगलवार को नगर पंचायत भैरमगढ़ के नवनिर्वाचित पार्षदों को पीठासीन अधिकारी एआर राणा ने शपथ दिलाई. इसके बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई.
कांग्रेस प्रत्याशी का यूं हुआ रास्ता साफ
कांग्रेस ने सुखमती मांझी को अध्यक्ष और जागेंद्र देवांगन को उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार तय किया है. वहीं भाजपा ने भी निलबती समरथ को अध्यक्ष और राजेश कुंवर को उपाध्यक्ष के लिए खड़ा किया था. इसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें कांग्रेस के पक्ष में 9 और भाजपा के पक्ष में 3 मत गिरने से दोनों ही पदों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के जीत का रास्ता साफ हो गया और सुखमती मांझी अध्यक्ष और जागेंद्र देवांगन उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए.
यहां निरस्त हुए 3 मत
15 सदस्यायी वाले भैरमगढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस के 10 और भाजपा के 5 पार्षद निर्वाचित हुए हैं. इस दौरान विधायक विक्रम मंडावी, अवधेश सिंह गौतम, रुकमणी कर्मा, यशवर्धन राव, लालू राठौड़ और नीना रावतिया उद्दे सहित भाजपा की ओर से युवा मौर्चा के पदाधिकारी और जिला संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आज कांगेस की ऐतिहासिक जीत पूर्व बहुमत वाले नगर पंचायत भोपालपटनम में पार्षदों के शपत ग्रहण और अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी तय होगा. जबकि 6 जनवरी के आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी दो दिवासिय दौरे पर भोपालपटनम रहेंगे.