बीजापुर: जिले भोपालपटनम तहसील के कांग्रेस नेता केजी सत्यम व दो नक्सलियों को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि भोपालपटनम क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व वरिष्ठ ब्लाक महामंत्री अपने वाहन में चालक के साथ एक पुरुष व 2 बीमार महिला नक्सली को सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के हन्न्मकोंडा ( वारंगल) इलाज हेतु ले गया था. वारंगल पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर शनिवार को एक निजी अस्पताल में दबिश दी जिससे कांग्रेस नेता, वाहन चालक सहित तीन नक्सलियों को पकडा गया.Congress leader and Naxalite arrests in Warangal
नक्सलियों में दो महिला नक्सली बताये जा रहे है और एक पुरुष संघम सदस्य बताया गया है. पकड़े गये महिला नक्सलियों के बारे बताया गया है कि ये छत्तीसगढ़ केडर के नक्सली है और एरिया कमांडर है। पुरुष संघम सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि कल शनिवार को ब्लाक कांग्रेस केजी सत्यम अपने चालक के साथ नलमपल्ली से सुबह इन लोगों को इलाज़ कराने हन्न्मकोंडा ( वारंगल) ले जा रहा था, मुखबिरी की सूचना पर वारंगल पुलिस ने दबोचा है.
सूत्रों ने बताया कि वारंगल पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ पुलिस को अहम जानकारी दे सकती है. पुलिस अधिकारी ने कंहा क़ी ज्ञात हुआ है कि तेलंगाना पुलिस द्वारा कुछ नक्सलियों एवं उनके सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. तत्सम्बन्ध में जानकारी की तसदीक करने हेतु जिला बीजापुर पुलिस की एक टीम रवाना की जा रही है.