ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों का इलाज कराने ले जा रहे कांग्रेसी नेता सहित नक्सली गिरफतार - Naxalite ally Congress leader arrested in Bijapur

तेलंगाना की वारंगल पुलिस ने दो नक्सलियों के साथ एक कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता 2 बीमार महिला नक्सलियों को अपनी गाड़ी में इलाज के लिए वारंगल ले गया था. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. Congress leader and Naxalite arrests in Warangal

Congress leader and Naxalite arrests in Warangal
बीजापुर में नक्सल सहयोगी कांग्रेस नेता गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 2:25 PM IST

बीजापुर: जिले भोपालपटनम तहसील के कांग्रेस नेता केजी सत्यम व दो नक्सलियों को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि भोपालपटनम क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व वरिष्ठ ब्लाक महामंत्री अपने वाहन में चालक के साथ एक पुरुष व 2 बीमार महिला नक्सली को सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के हन्न्मकोंडा ( वारंगल) इलाज हेतु ले गया था. वारंगल पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर शनिवार को एक निजी अस्पताल में दबिश दी जिससे कांग्रेस नेता, वाहन चालक सहित तीन नक्सलियों को पकडा गया.Congress leader and Naxalite arrests in Warangal

नक्सलियों में दो महिला नक्सली बताये जा रहे है और एक पुरुष संघम सदस्य बताया गया है. पकड़े गये महिला नक्सलियों के बारे बताया गया है कि ये छत्तीसगढ़ केडर के नक्सली है और एरिया कमांडर है। पुरुष संघम सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि कल शनिवार को ब्लाक कांग्रेस केजी सत्यम अपने चालक के साथ नलमपल्ली से सुबह इन लोगों को इलाज़ कराने हन्न्मकोंडा ( वारंगल) ले जा रहा था, मुखबिरी की सूचना पर वारंगल पुलिस ने दबोचा है.

सूत्रों ने बताया कि वारंगल पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ पुलिस को अहम जानकारी दे सकती है. पुलिस अधिकारी ने कंहा क़ी ज्ञात हुआ है कि तेलंगाना पुलिस द्वारा कुछ नक्सलियों एवं उनके सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. तत्सम्बन्ध में जानकारी की तसदीक करने हेतु जिला बीजापुर पुलिस की एक टीम रवाना की जा रही है.

बीजापुर: जिले भोपालपटनम तहसील के कांग्रेस नेता केजी सत्यम व दो नक्सलियों को वारंगल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों ने बताया कि भोपालपटनम क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व वरिष्ठ ब्लाक महामंत्री अपने वाहन में चालक के साथ एक पुरुष व 2 बीमार महिला नक्सली को सीमावर्ती राज्य तेलंगाना के हन्न्मकोंडा ( वारंगल) इलाज हेतु ले गया था. वारंगल पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर शनिवार को एक निजी अस्पताल में दबिश दी जिससे कांग्रेस नेता, वाहन चालक सहित तीन नक्सलियों को पकडा गया.Congress leader and Naxalite arrests in Warangal

नक्सलियों में दो महिला नक्सली बताये जा रहे है और एक पुरुष संघम सदस्य बताया गया है. पकड़े गये महिला नक्सलियों के बारे बताया गया है कि ये छत्तीसगढ़ केडर के नक्सली है और एरिया कमांडर है। पुरुष संघम सदस्य के रूप में कार्यरत हैं. जानकारी में यह भी बताया जा रहा है कि कल शनिवार को ब्लाक कांग्रेस केजी सत्यम अपने चालक के साथ नलमपल्ली से सुबह इन लोगों को इलाज़ कराने हन्न्मकोंडा ( वारंगल) ले जा रहा था, मुखबिरी की सूचना पर वारंगल पुलिस ने दबोचा है.

सूत्रों ने बताया कि वारंगल पुलिस द्वारा संपूर्ण कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ पुलिस को अहम जानकारी दे सकती है. पुलिस अधिकारी ने कंहा क़ी ज्ञात हुआ है कि तेलंगाना पुलिस द्वारा कुछ नक्सलियों एवं उनके सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है. तत्सम्बन्ध में जानकारी की तसदीक करने हेतु जिला बीजापुर पुलिस की एक टीम रवाना की जा रही है.

Last Updated : Oct 10, 2022, 2:25 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Bijapur news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.