ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के करीबी ठेकेदार ने किया PMGSY में भ्रष्टाचार: कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 21, 2020, 8:26 PM IST

बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार होने का पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने आरोप लगाया था, जिसमें कांग्रेस ने पटलवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress accused Mahesh Gagda
कांग्रेस ने लगाया महेश गागड़ा पर आरोप

बीजापुर: जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता से पूरी तरह नकारे जाने के बाद पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा को जिले में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि महेश गागड़ा और उनकी पूरी टीम बीजापुर में लगातार 10 साल और प्रदेश में 15 सालों तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त थी.

भाजपा खुद ही भ्रष्टाचार में संलिप्त

प्रवक्ता ज्योति कुमार ने कहा कि अब गागड़ा जी और भाजपा खुद ही भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार और भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पवार के साथ प्रेस वार्ता कर भ्रष्टाचार की बाते कह रहे हैं, जबकि ठेकेदार और भाजपा के महामंत्री गोपाल पवार ने कुएनार से एरमनार को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़क का काम आज तक चालू नहीं किया और लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए आहरण भी कर लिए और सड़क अब तक नहीं बना पाया. ये भी भाजपा के शासनकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण जिले में देखने को मिलेंगे.

उनके ही ठेकेदारों ने किया सड़क निर्माण

उन्होंने कहा कि पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा जी को लगता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़कों में भ्रष्टाचार हुआ है, तो प्रमाण सहित प्रशासन को शिकायत करनी चाहिए. जिन सड़कों का उल्लेख गागड़ा जी ने प्रेसवार्ता में किया है, वे सभी सड़के उनके स्वयं के कार्यकाल के थे और उन्हीं के कार्यकाल में ठेकेदारों को सड़क निर्माण के कार्य दिए गए थे.

भाजपा शासनकाल में कितने भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई-कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि हमेशा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व वन मंत्री जी क्षेत्र की जनता को ये भी बताएं कि उनके दस वर्ष की विधायिकी सहित मंत्री जी के रूप में और 15 साल के भाजपा के शासनकाल में कितने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि सच्चाई यह है की पिछले 15 सालों तक पूर्व वन मंत्री जी ने भाजपा और उनकी टीम के साथ क्षेत्र के किसान, मजदूर, गरीबों और जरूरतमंदो का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है, जिसका नतीजा ये रहा की विधानसभा चुनावों से लेकर पंचायत स्तर तक के चुनावों में भाजपा को क्षेत्र की जनता ने वोट के जरिए करारा जवाब दिया है और भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है.

पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर बनायी जाती है योजना

प्रवक्ता ज्योति कुमार ने कहा कि बीजापुर की जनता भाजपा के झूठे वादे और जुमले को समझ चुकी है. अब लोग भाजपा के झूठे आरोप और झूठे वादों में फंसने वाले नहीं है. उल्टे केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की जनता के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है और मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उन योजनाओं में किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदो का कोई स्थान नहीं होता है, उनकी योजनाएं केवल अमीरों और पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर बनायी जाती है, जबकि प्रदेश की भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरमंदों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही है और इन योजनाओं का सीधा लाभ किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंद लोगों को शत प्रतिशत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार से प्रदेश और क्षेत्र की जनता में एक नई उम्मीद जागी है और नई सरकार से लोग खुश है.

मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं

ज्योति कुमार ने कहा कि पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा जी अपनी हार को आज तक पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वे केवल मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

बीजापुर: जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर पूर्व मंत्री महेश गागड़ा पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

कांग्रेस के प्रवक्ता ज्योति कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता से पूरी तरह नकारे जाने के बाद पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा को जिले में भ्रष्टाचार दिखाई दे रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि महेश गागड़ा और उनकी पूरी टीम बीजापुर में लगातार 10 साल और प्रदेश में 15 सालों तक पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त थी.

भाजपा खुद ही भ्रष्टाचार में संलिप्त

प्रवक्ता ज्योति कुमार ने कहा कि अब गागड़ा जी और भाजपा खुद ही भ्रष्टाचार में संलिप्त ठेकेदार और भाजपा जिला महामंत्री गोपाल पवार के साथ प्रेस वार्ता कर भ्रष्टाचार की बाते कह रहे हैं, जबकि ठेकेदार और भाजपा के महामंत्री गोपाल पवार ने कुएनार से एरमनार को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़क का काम आज तक चालू नहीं किया और लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपए आहरण भी कर लिए और सड़क अब तक नहीं बना पाया. ये भी भाजपा के शासनकाल में हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण जिले में देखने को मिलेंगे.

उनके ही ठेकेदारों ने किया सड़क निर्माण

उन्होंने कहा कि पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा जी को लगता है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) की सड़कों में भ्रष्टाचार हुआ है, तो प्रमाण सहित प्रशासन को शिकायत करनी चाहिए. जिन सड़कों का उल्लेख गागड़ा जी ने प्रेसवार्ता में किया है, वे सभी सड़के उनके स्वयं के कार्यकाल के थे और उन्हीं के कार्यकाल में ठेकेदारों को सड़क निर्माण के कार्य दिए गए थे.

भाजपा शासनकाल में कितने भ्रष्टाचारियों पर हुई कार्रवाई-कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा कि हमेशा भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले पूर्व वन मंत्री जी क्षेत्र की जनता को ये भी बताएं कि उनके दस वर्ष की विधायिकी सहित मंत्री जी के रूप में और 15 साल के भाजपा के शासनकाल में कितने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई की गई है, जबकि सच्चाई यह है की पिछले 15 सालों तक पूर्व वन मंत्री जी ने भाजपा और उनकी टीम के साथ क्षेत्र के किसान, मजदूर, गरीबों और जरूरतमंदो का शोषण करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है, जिसका नतीजा ये रहा की विधानसभा चुनावों से लेकर पंचायत स्तर तक के चुनावों में भाजपा को क्षेत्र की जनता ने वोट के जरिए करारा जवाब दिया है और भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है.

पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर बनायी जाती है योजना

प्रवक्ता ज्योति कुमार ने कहा कि बीजापुर की जनता भाजपा के झूठे वादे और जुमले को समझ चुकी है. अब लोग भाजपा के झूठे आरोप और झूठे वादों में फंसने वाले नहीं है. उल्टे केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश की जनता के साथ लगातार सौतेला व्यवहार कर रही है और मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उन योजनाओं में किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंदो का कोई स्थान नहीं होता है, उनकी योजनाएं केवल अमीरों और पूंजीपतियों को ध्यान में रख कर बनायी जाती है, जबकि प्रदेश की भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरमंदों को ध्यान में रख कर बनाई जा रही है और इन योजनाओं का सीधा लाभ किसानों, मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंद लोगों को शत प्रतिशत मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार से प्रदेश और क्षेत्र की जनता में एक नई उम्मीद जागी है और नई सरकार से लोग खुश है.

मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं

ज्योति कुमार ने कहा कि पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा जी अपनी हार को आज तक पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वे केवल मीडिया में बने रहने के लिए बयानबाजी करने में लगे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.