ETV Bharat / state

आज बीजापुर को मिलेगी करीब 380 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात - Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister Office) से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बीजापुर में 380.36 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्याें का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री 248.44 करोड़ की लागत के 425 कार्याें का भूमिपूजन और 131.92 करोड़ रुपये की लागत के 296 कार्याें का लोकार्पण करेंगे.

CM bhupesh Baghel
विकासकार्यों का आरंभ करते मुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:19 AM IST

बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister Office) से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बीजापुर को 380.36 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्याें की सौगात देंगे. साथ ही भूमिपूजन (bhoomi pujan) के दौरान महिला स्व-सहायता समूह और शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी मूल्यांकन करेंगे.

आज रायगढ़ और जशपुर को मिलेगी 592 करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात

248.44 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 425 कार्य

इस दौरान मुख्यमंत्री बीजापुर में 248.44 करोड़ की लागत के 425 कार्याें का भूमिपूजन एवं 131.92 करोड़ रुपये की लागत के 296 कार्याें का लोकार्पण करेंगे. बीजापुर में जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम मद्देड़, गिलगिच्चा, रूद्रारम एवं कोत्तापल्ली गांव में 8 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से तालाबों के जीर्णाेंद्धार, 17 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बांसागुड़ा, धरमावरम और पामेड़ मार्ग और चिंतावागु नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण जैसे काम कराए जाएंगे.

नारायणपुर को 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सीएम ने कहा नहीं रुकेगी विकास की रफ्तार

5 करोड़ 74 लाख रुपये से महादेव सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण

5 करोड़ 74 लाख रुपये से बीजापुर स्थित प्राचीन महादेव सरोवर का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, 3 करोड़ 70 लाख रुपये से लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क निर्माण सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के तहत 45 करोड़ 84 लाख रुपये से 65 ग्रामों में रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज नल जल योजना के कार्य सहित 18 करोड़ 67 लाख रुपये से इंद्रावती टाइगर रिजर्व (Indravati Tiger Reserve) में विकास कार्याें का भूमिपूजन किया जाएगा.

बीजापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय (Chief Minister Office) से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए बीजापुर को 380.36 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्याें की सौगात देंगे. साथ ही भूमिपूजन (bhoomi pujan) के दौरान महिला स्व-सहायता समूह और शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा कर योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति का भी मूल्यांकन करेंगे.

आज रायगढ़ और जशपुर को मिलेगी 592 करोड़ रुपयों के विकासकार्यों की सौगात

248.44 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 425 कार्य

इस दौरान मुख्यमंत्री बीजापुर में 248.44 करोड़ की लागत के 425 कार्याें का भूमिपूजन एवं 131.92 करोड़ रुपये की लागत के 296 कार्याें का लोकार्पण करेंगे. बीजापुर में जल संसाधन विभाग द्वारा ग्राम मद्देड़, गिलगिच्चा, रूद्रारम एवं कोत्तापल्ली गांव में 8 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से तालाबों के जीर्णाेंद्धार, 17 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बांसागुड़ा, धरमावरम और पामेड़ मार्ग और चिंतावागु नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण जैसे काम कराए जाएंगे.

नारायणपुर को 70 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, सीएम ने कहा नहीं रुकेगी विकास की रफ्तार

5 करोड़ 74 लाख रुपये से महादेव सरोवर का होगा सौंदर्यीकरण

5 करोड़ 74 लाख रुपये से बीजापुर स्थित प्राचीन महादेव सरोवर का गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, 3 करोड़ 70 लाख रुपये से लोहा डोंगरी जैव विविधता पार्क निर्माण सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के तहत 45 करोड़ 84 लाख रुपये से 65 ग्रामों में रेट्रोफिटिंग, सिंगल विलेज नल जल योजना के कार्य सहित 18 करोड़ 67 लाख रुपये से इंद्रावती टाइगर रिजर्व (Indravati Tiger Reserve) में विकास कार्याें का भूमिपूजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.