ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल ने बीजापुर को 196 विकासकार्यों की दी सौगात - Chhattisgarh News

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (chief minister Bhupesh Baghel) ने बीजापुर, बस्तर और सुकमा के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए सिलगेर घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति दुख जताते हुए हर संभव मदद देने की बात कही है. सीएम बघेल ने 195 विकासकार्यों (195 development work) को स्वीकृति दी.

196 development work
196 विकासकार्यों की सौगात
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 1:20 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (chief minister Bhupesh Baghel) ने बीजापुर, बस्तर और सुकमा के ग्रामीणों से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की. जिसमें उन्होंने सिलगेर गोलीकांड घटना में पीड़ित परिवारों के सामने दुख और संवेदना प्रकट किया. सीएम ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा जांच को बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सभी पीड़ित परिवार का सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री ने उन्हें जांच के लिए सभी साक्ष्य निर्भीक होकर प्रशासन के सामने लिखित या मौखिक रूप में रखने कहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर संभाग में शांति व्यवस्था और विकास के लिए सरकार कई कार्य कर रही है. उन्होंने बस्तर में 195 विकासकार्यों (195 development work) की स्वीकृति दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने की मुलाकात

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को समस्याओं से कराया अवगत

छत्तीसगढ़ शासन आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है. प्रदेश में जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के माध्यम से सुरक्षित है. सीएम और ग्रामीणों की इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सीएम बघेल को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सोनी ने शांति व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. दंगल क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के लोग गंदा पानी पी रहे हैं. जिससे क्षेत्र में एनीमिक महिलाएं और कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस समस्या के निवारण के लिए मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ की अनुमति की लागत से सिल्टेशन फिल्ट्रेशन पिक्चर और सोलर पंप की व्यवस्था की घोषणा की. जिससे यहां के 6 हजार परिवारों के 20 हजार लोगों को लाभ मिलेगा.

धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

195 विकासकार्यों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ने 195 विकासकार्यों को स्वीकृति दी. जिसमें धर्म क्षेत्र में सोलर पंप, हैंडपंप खनन, बाजार सेट निर्माण, व्यवसाय कांप्लेक्स, सोलर स्ट्रीट लाइट, प्राथमिक शाला भवन निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना समेत कई अन्य कार्यों के लिए मंजूरी दी गई है. इसके अलावा इस कार्य में गांव के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को सम्मिलित किए जाने की बात भी की गई है. कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर समेत जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (chief minister Bhupesh Baghel) ने बीजापुर, बस्तर और सुकमा के ग्रामीणों से वर्चुअल माध्यम से चर्चा की. जिसमें उन्होंने सिलगेर गोलीकांड घटना में पीड़ित परिवारों के सामने दुख और संवेदना प्रकट किया. सीएम ने उन्हें निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और कहा जांच को बाद ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सभी पीड़ित परिवार का सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री ने उन्हें जांच के लिए सभी साक्ष्य निर्भीक होकर प्रशासन के सामने लिखित या मौखिक रूप में रखने कहा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर संभाग में शांति व्यवस्था और विकास के लिए सरकार कई कार्य कर रही है. उन्होंने बस्तर में 195 विकासकार्यों (195 development work) की स्वीकृति दी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सेल चेयरमैन सोमा मंडल ने की मुलाकात

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को समस्याओं से कराया अवगत

छत्तीसगढ़ शासन आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है. प्रदेश में जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के माध्यम से सुरक्षित है. सीएम और ग्रामीणों की इस बैठक में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सीएम बघेल को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता सोनी ने शांति व्यवस्था के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की. दंगल क्षेत्र के 10 ग्राम पंचायतों के लोग गंदा पानी पी रहे हैं. जिससे क्षेत्र में एनीमिक महिलाएं और कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है. इस समस्या के निवारण के लिए मुख्यमंत्री ने 5 करोड़ की अनुमति की लागत से सिल्टेशन फिल्ट्रेशन पिक्चर और सोलर पंप की व्यवस्था की घोषणा की. जिससे यहां के 6 हजार परिवारों के 20 हजार लोगों को लाभ मिलेगा.

धरसींवा विधायक ने क्षेत्र को दी 1 करोड़ के विकासकार्यों की सौगात

195 विकासकार्यों को मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री ने 195 विकासकार्यों को स्वीकृति दी. जिसमें धर्म क्षेत्र में सोलर पंप, हैंडपंप खनन, बाजार सेट निर्माण, व्यवसाय कांप्लेक्स, सोलर स्ट्रीट लाइट, प्राथमिक शाला भवन निर्माण, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना समेत कई अन्य कार्यों के लिए मंजूरी दी गई है. इसके अलावा इस कार्य में गांव के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवकों को सम्मिलित किए जाने की बात भी की गई है. कार्यक्रम में सांसद दीपक बैज, स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर समेत जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.