बीजापुर: सीएम भूपेश बघेल ने चार मई से विधानसभावार दौरे की शुरुआत की है. इस दौरे के तहत सीएम ने सरगुजा संभाग का दौरा किया है. अब सीएम विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण के तहत बस्तर का दौरा करेंगे. वह इस दौरान बीजापुर भी पहुंचेंगे. सीएम के दौरे के देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. रविवार को कलेक्टर राजेंद्र कटारा एसपी आंजनेय वार्ष्णेय एवं एएसपी पंकज शुक्ल ने मीडिया को सीएम के दौरे को लेकर जानकारी दी.
सीएम के दौरे की तैयारियां पूरी: बीजापुर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सीएम भूपेश बघेल 19 मई गुरुवार को बीजापुर आएंगे. वह यहां के लोगों से मुलाकात और बात करेंगे. इसके अलावा सीएम दो गांवों के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिला प्रशासन के पास अभी सीएम के दौरे की पूरी रूपरेखा नहीं पहुंची है. लेकिन जिले के सभी तहसीलों में सीएम के प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
19 मई को बीजापुर में सीएम का जनचौपाल: जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम 19 मई को चौपाल के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर में रात्रि विश्राम करेंगे. कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या की शिकायत आई थी.उन स्थानों पर 50 से ज्यादा हैंडपंप लगा दिए गए हैं. सभी तहसीलों में शिविर लगाकर जनता की समस्या को जानने का प्रयास किया गया है और उन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.
महादेव तालाब का मुद्दा गरमाया: महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन नगरीय प्रशासन के तकनीकी रोक की वजह से काम अभी नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का काम फिर से जल्द शुरू किया जाएगा. सीएम के बीजापुर दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके.
ये भी पढ़ें: सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम
18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम
दिनांक | विधानसभा क्षेत्र /जिला |
18 मई | कोंटा, सुकमा |
19 मई | बीजापुर |
20 मई | दंतेवाड़ा |
23 मई | केशकाल, कोंडागांव |
24 मई | कोंडागांव |
25 मई | चित्रकोट, बस्तर |
26 मई | बस्तर |
27 मई | जगदलपुर, बस्तर |
30 मई | नारायणपुर |
31 मई | भानूप्रतापपुर, कांकेर |
1 जून | अंतागढ़,कांकेर |