ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल का बीजापुर दौरा, जनचौपाल की तैयारियों में जुटा बीजापुर प्रशासन

सीएम भूपेश बघेल का विधानसभावार दौरा चार मई से शुरू हुआ. अब इस दौरे का दूसरा चरण सीएम शुरू करेंगे. इस दौरे के तहत वह बस्तर जिले बीजापुर में भी पहुंचेंगे. जिसे लेकर बीजापुर में तैयारियां जोर शोर पर है. बीजापुर जिला प्रशासन सीएम के दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है.

CM Bhupesh Baghel Bijapur tour
जनचौपाल की तैयारियों में जुटा बीजापुर प्रशासन
author img

By

Published : May 15, 2022, 10:45 PM IST

Updated : May 15, 2022, 10:53 PM IST

बीजापुर: सीएम भूपेश बघेल ने चार मई से विधानसभावार दौरे की शुरुआत की है. इस दौरे के तहत सीएम ने सरगुजा संभाग का दौरा किया है. अब सीएम विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण के तहत बस्तर का दौरा करेंगे. वह इस दौरान बीजापुर भी पहुंचेंगे. सीएम के दौरे के देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. रविवार को कलेक्टर राजेंद्र कटारा एसपी आंजनेय वार्ष्णेय एवं एएसपी पंकज शुक्ल ने मीडिया को सीएम के दौरे को लेकर जानकारी दी.

सीएम के दौरे की तैयारियां पूरी: बीजापुर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सीएम भूपेश बघेल 19 मई गुरुवार को बीजापुर आएंगे. वह यहां के लोगों से मुलाकात और बात करेंगे. इसके अलावा सीएम दो गांवों के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिला प्रशासन के पास अभी सीएम के दौरे की पूरी रूपरेखा नहीं पहुंची है. लेकिन जिले के सभी तहसीलों में सीएम के प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज

19 मई को बीजापुर में सीएम का जनचौपाल: जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम 19 मई को चौपाल के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर में रात्रि विश्राम करेंगे. कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या की शिकायत आई थी.उन स्थानों पर 50 से ज्यादा हैंडपंप लगा दिए गए हैं. सभी तहसीलों में शिविर लगाकर जनता की समस्या को जानने का प्रयास किया गया है और उन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

महादेव तालाब का मुद्दा गरमाया: महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन नगरीय प्रशासन के तकनीकी रोक की वजह से काम अभी नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का काम फिर से जल्द शुरू किया जाएगा. सीएम के बीजापुर दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके.

ये भी पढ़ें: सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम

18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
18 मईकोंटा, सुकमा
19 मईबीजापुर
20 मईदंतेवाड़ा
23 मईकेशकाल, कोंडागांव
24 मईकोंडागांव
25 मईचित्रकोट, बस्तर
26 मईबस्तर
27 मईजगदलपुर, बस्तर
30 मईनारायणपुर
31 मईभानूप्रतापपुर, कांकेर
1 जूनअंतागढ़,कांकेर

बीजापुर: सीएम भूपेश बघेल ने चार मई से विधानसभावार दौरे की शुरुआत की है. इस दौरे के तहत सीएम ने सरगुजा संभाग का दौरा किया है. अब सीएम विधानसभावार दौरे के दूसरे चरण के तहत बस्तर का दौरा करेंगे. वह इस दौरान बीजापुर भी पहुंचेंगे. सीएम के दौरे के देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. रविवार को कलेक्टर राजेंद्र कटारा एसपी आंजनेय वार्ष्णेय एवं एएसपी पंकज शुक्ल ने मीडिया को सीएम के दौरे को लेकर जानकारी दी.

सीएम के दौरे की तैयारियां पूरी: बीजापुर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने बताया कि जिले में सीएम के दौरे को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. सीएम भूपेश बघेल 19 मई गुरुवार को बीजापुर आएंगे. वह यहां के लोगों से मुलाकात और बात करेंगे. इसके अलावा सीएम दो गांवों के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर सकते हैं. जिला प्रशासन के पास अभी सीएम के दौरे की पूरी रूपरेखा नहीं पहुंची है. लेकिन जिले के सभी तहसीलों में सीएम के प्रवास की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ये भी पढ़ें: चुनावी मोड में सीएम भूपेश बघेल: बलरामपुर से 90 विधानसभा क्षेत्रों के मैराथन दौरे का करेंगे आगाज

19 मई को बीजापुर में सीएम का जनचौपाल: जिला प्रशासन के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम 19 मई को चौपाल के बाद जिला मुख्यालय बीजापुर में रात्रि विश्राम करेंगे. कलेक्टर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जिन ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या की शिकायत आई थी.उन स्थानों पर 50 से ज्यादा हैंडपंप लगा दिए गए हैं. सभी तहसीलों में शिविर लगाकर जनता की समस्या को जानने का प्रयास किया गया है और उन समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है.

महादेव तालाब का मुद्दा गरमाया: महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य भी शुरू हुआ था लेकिन नगरीय प्रशासन के तकनीकी रोक की वजह से काम अभी नहीं हो पाया है. लेकिन जल्द ही महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण का काम फिर से जल्द शुरू किया जाएगा. सीएम के बीजापुर दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न घट सके.

ये भी पढ़ें: सूरजपुर के प्रतापपुर में भूपेश का चला चाबुक, DFO को फटकार, रेंजर निलंबित, लोगों ने कहा- थैंक्यू सीएम

18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे सीएम

दिनांकविधानसभा क्षेत्र /जिला
18 मईकोंटा, सुकमा
19 मईबीजापुर
20 मईदंतेवाड़ा
23 मईकेशकाल, कोंडागांव
24 मईकोंडागांव
25 मईचित्रकोट, बस्तर
26 मईबस्तर
27 मईजगदलपुर, बस्तर
30 मईनारायणपुर
31 मईभानूप्रतापपुर, कांकेर
1 जूनअंतागढ़,कांकेर
Last Updated : May 15, 2022, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.