बीजापुर: जिले के पेद्दा कर्मा के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों और नक्सली, दोनों तरफ से फायरिंग की गई. लेकिन पिछले दो दिन में दो साथियों को खोए जवान, नक्सलियों पर भारी पड़ गए और नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए.
बीजापुर में मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त: मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा बल के जवान नक्सली कैंप पहुंचे. जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, दवाइयां, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद की गई. नक्सलियों का सामान अपने कब्जे में लेकर जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा पुलिस 202, 210 की संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई. फिलहाल जवान पूरे इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.
कांकेर और नारायणपुर में दो जवान शहीद: गुरुवार को कांकेर में बीएसएफ जवान खिलेश्वर राय नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में शहीद हो गया. इससे पहले नारायणपुर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का जवान कमलेश साहू भी आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया.
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में जवानों की शहादत पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों से बात करने का नहीं बल्कि उनपर एक्शन लेने का समय आ गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार बनने के बाद 5 साल के अंदर छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने का दावा किया था.