ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में मिला एक्सप्लोसिव - नक्सली कैंप ध्वस्त

Encounter In Bijapur छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही नक्सलियों पर एक्शन तेज हो गया है. बीजापुर के धुर नक्सल इलाकों में फोर्स पहुंची और नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की.Bijapur Naxal News

Chhattisgarh Naxalite camp busted
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Dec 16, 2023, 1:27 PM IST

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

बीजापुर: जिले के पेद्दा कर्मा के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों और नक्सली, दोनों तरफ से फायरिंग की गई. लेकिन पिछले दो दिन में दो साथियों को खोए जवान, नक्सलियों पर भारी पड़ गए और नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए.

बीजापुर में मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त: मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा बल के जवान नक्सली कैंप पहुंचे. जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, दवाइयां, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद की गई. नक्सलियों का सामान अपने कब्जे में लेकर जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा पुलिस 202, 210 की संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई. फिलहाल जवान पूरे इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.

कांकेर और नारायणपुर में दो जवान शहीद: गुरुवार को कांकेर में बीएसएफ जवान खिलेश्वर राय नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में शहीद हो गया. इससे पहले नारायणपुर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का जवान कमलेश साहू भी आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया.

छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में जवानों की शहादत पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों से बात करने का नहीं बल्कि उनपर एक्शन लेने का समय आ गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार बनने के बाद 5 साल के अंदर छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने का दावा किया था.

नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नारायणपुर ब्लास्ट में शहीद हुआ सक्ती का लाल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ जवान शहीद

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़

बीजापुर: जिले के पेद्दा कर्मा के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच सुबह 7 बजे मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों और नक्सली, दोनों तरफ से फायरिंग की गई. लेकिन पिछले दो दिन में दो साथियों को खोए जवान, नक्सलियों पर भारी पड़ गए और नक्सली फायरिंग करते हुए जंगल में भाग गए.

बीजापुर में मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त: मुठभेड़ के बाद जवानों ने जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा बल के जवान नक्सली कैंप पहुंचे. जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, दवाइयां, माओवादी साहित्य, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद की गई. नक्सलियों का सामान अपने कब्जे में लेकर जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दिया. डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और कोबरा पुलिस 202, 210 की संयुक्त ऑपरेशन में ये कार्रवाई की गई. फिलहाल जवान पूरे इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं.

कांकेर और नारायणपुर में दो जवान शहीद: गुरुवार को कांकेर में बीएसएफ जवान खिलेश्वर राय नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट में शहीद हो गया. इससे पहले नारायणपुर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का जवान कमलेश साहू भी आईईडी की चपेट में आने से शहीद हो गया.

छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में जवानों की शहादत पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अब नक्सलियों से बात करने का नहीं बल्कि उनपर एक्शन लेने का समय आ गया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार बनने के बाद 5 साल के अंदर छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने का दावा किया था.

नक्सली वारदात षड़यंत्र का हिस्सा, सख्ती से निपटेगी सरकार : विजय शर्मा
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या में शामिल 4 नक्सली गिरफ्तार
शहीद जवान कमलेश साहू के अंतिम संस्कार में डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नारायणपुर ब्लास्ट में शहीद हुआ सक्ती का लाल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में आईईडी ब्लास्ट, बीएसएफ जवान शहीद
Last Updated : Dec 16, 2023, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.