ETV Bharat / state

CBI की टीम एड्समेटा के लिए रवाना, 6 साल पुरानी मुठभेड़ पर दर्ज करेगी बयान - सीआरपीएफ कैंप

गंगालूर थाना के एड़समेटा गांव में हुए कथित मुठभेड़ की जांच करने सीबीआई की टीम को प्रशासन के पूरे सुरक्षा के साथ एड़समेटा के लिए रवाना हो गई है.

पीड़ित परिवार और ग्रामीण CBI टीम की कर रहे इंतजार
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 6:07 PM IST

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाने के एडसमेटा गांव में हुई कथित मुठभेड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CBI की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है. चार सदस्यीय टीम एड़समेटा पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों का बयान दर्ज करेगी. इसके लिए पीड़ित परिवार और ग्रामीण घटना स्थल पर इंतजार कर रहे हैं.

CBI की जांच टीम गुरुवार को बीजापुर पहुंची थी, जहां कलेक्टोरेट में अधिकारियों से मुलाकात की और मामले से संबंधित पूरी जानकारी ली. तकरीबन दो घंटे तक टीम ने कथित मुठभेड़ से जुड़े दस्तावेज खंगालती रही.

मुठभेड़ में 9 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 17 मई 2013 की रात को एड़समेटा के गंगालूर स्थित CRPF कैंप से जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, लेकिन अचानक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें जिसमें तीन नाबालिग समेत नौ की मौत हो गई थी. वहीं 11 लोग घायल हुए थे. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जवानों ने बीज पंडुम मना रहे ग्रामीणों पर मनमानीपूर्वक गोलियां बरसायी थी.

6 साल पुरानी मुठभेड़ की सच्चाई खंगाल रही CBI
बताया जा रहा है कि एक घायल ग्रामीण जिसको गोली लगी थी वह आज भी जिंदा है, जो एड्समेटा में है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 6 साल से उसे लगी गोली आज भी उसके शरीर में है, जिसे उसने शरीर में जहर फैल जाने के डर से आज तक नहीं निकलवाया है. इस मुठभेड़ की अनसुलझी गुत्थी को CBI एड़्समेटा के लोगों के बयानों से सुलझाएगी, जो पिछले 6 साल से कागजों में दफन है.

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाने के एडसमेटा गांव में हुई कथित मुठभेड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CBI की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है. चार सदस्यीय टीम एड़समेटा पहुंचकर पीड़ित परिवार वालों का बयान दर्ज करेगी. इसके लिए पीड़ित परिवार और ग्रामीण घटना स्थल पर इंतजार कर रहे हैं.

CBI की जांच टीम गुरुवार को बीजापुर पहुंची थी, जहां कलेक्टोरेट में अधिकारियों से मुलाकात की और मामले से संबंधित पूरी जानकारी ली. तकरीबन दो घंटे तक टीम ने कथित मुठभेड़ से जुड़े दस्तावेज खंगालती रही.

मुठभेड़ में 9 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि 17 मई 2013 की रात को एड़समेटा के गंगालूर स्थित CRPF कैंप से जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, लेकिन अचानक पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें जिसमें तीन नाबालिग समेत नौ की मौत हो गई थी. वहीं 11 लोग घायल हुए थे. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि जवानों ने बीज पंडुम मना रहे ग्रामीणों पर मनमानीपूर्वक गोलियां बरसायी थी.

6 साल पुरानी मुठभेड़ की सच्चाई खंगाल रही CBI
बताया जा रहा है कि एक घायल ग्रामीण जिसको गोली लगी थी वह आज भी जिंदा है, जो एड्समेटा में है, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले 6 साल से उसे लगी गोली आज भी उसके शरीर में है, जिसे उसने शरीर में जहर फैल जाने के डर से आज तक नहीं निकलवाया है. इस मुठभेड़ की अनसुलझी गुत्थी को CBI एड़्समेटा के लोगों के बयानों से सुलझाएगी, जो पिछले 6 साल से कागजों में दफन है.

Intro:2013 के जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के एड़समेटा गांव में हुए कथित मुठभेड़ की जांच करने सीबीआई की टीम को प्रशासन ने पूरे सुरक्षा के साथ आज एड़समेटा के लिए रवाना हुई।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में उसे अनुमति दी गई है।चार लोगों की टीम जिसमे एक महिला भी है। चार सदस्यो की टीम आज एड़समेटा पहुंचकर पीड़ितों का बयान लेंगे।पीड़ित परिवार व ग्रामीण प्रतीक्षा कर रहे है घटना स्थल पर ।


Body:cbi की टीम बीजापुर पहुंची थी। कल कलेक्टोरेट में अधिकारियों से मुलाकात की व पूरी जानकारी लिया गया। तकरीब करीब दो घंटे तक टीम ने कथित मुठभेड़ से जुड़े दस्तावेज खंगालेते रहे।एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि सीबीआई टीम को पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बीच एड़समेटा के भेजा गया हैं। Conclusion:17 मई 2013 की रात एड़समेटा के लिए गंगालूर स्थित सीआरपीएफ कैंप से जवानों की टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। देर रात माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं दूसरी औऱ ग्रामीणों का आरोप है कि मुठभेड़ नहीं हुई जवानों ने बीज पंडुम मना रहे ग्रामीणों पर
मनमानी फायरिंग की थी, जिसमें तीन नाबालिग समेत नौ की मौत हो गई थी। वहीं 11 घायल हुए थे। मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ था। बताया जा रहा है कि एक घायल ग्रामीण आज भी है जिसको गोली लगी थी जो अड्समेटा में है बताया ये भी जा रहा है कि जो गोली उसके शरीर मे है उसे निकलते ही शरीर मे जहर फल कर मौत हो सकती है जिसके चलते गोली निहि निकलवा रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.