बीजापुर : जिले में कांग्रेस ने बीजेपी को चुनाव से पहले ही बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस पार्टी के काम करने के तरीके और विचारधारा से प्रभावित होकर 12 सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन छोड़कर हाथ के साथ हो लिया. बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता टंकेश्वर कुमार देवांगन, धीसुराम यादव, सुरज मंडावी, निरूपेन्द विश्वास, अनुज समरथ, राहुल नायक, विजय नायक, महेश कुंजाम, राजू कुंजाम, सुकराम, संदीप हपका, एलियास खान ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ले ली.
सीएम भूपेश के कामों से हुए प्रभावित : कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी से कांग्रेस प्रवेश कर रहे सभी 12 सक्रिय कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर पार्टी में विधिवत प्रवेश कराया है.कांग्रेस की रीति नीति और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से जुड़ने का फैसला लिया है.
ओम माथुर भी होंगे फ्लॉप : आपको बता दे कि कांग्रेस में प्रवेश करने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता कट्टर समर्थक माने जाते हैं.लेकिन कांग्रेस के कामों को देखकर सभी ने बीजेपी छोड़ने का मन बनाया. इस मौके पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश करने वाले कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया. मंडावी ने कहा कि '' इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी. बीजेपी ने अपने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से पहले तीन प्रभारियों को नियुक्त किया.वे सभी फ़्लॉप हुए हैं.ओम माथुर भी फ्लॉप होकर वापस जाएंगे”.
छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा ने मोदी सरकार का किया बखान |
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, जिला पंचायत सदस्या नीना रावतिया उद्दे,वरिष्ठ कांग्रेसी गिरधारी लाल राठी, पीसीसी सदस्य ज्योति कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, ज़िला महामंत्री जितेंद्र हेमला, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लुर समेत कई कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे.