ETV Bharat / state

बीजापुर: बीजेपी नेता ने बाढ़ प्रभावितों से की मुलाकात, मदद का दिया भरोसा

बीजापुर में लगातार हुई बारिश की वजह से भारी नुकसान हुआ है. बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं, वहीं कई घर ढह गए है. लगातार प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें राहत का आश्वासन दे रहे हैं.

flood affected people in bijapur
बाढ़ प्रभावित से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 3:22 PM IST

बीजापुर: आवापल्ली क्षेत्र के आश्रित पुसगुड़ी में भीषण बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित गांवों का भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा ने दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों की मदद का आश्वासन देते हुए सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिया.

जिले में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से टूट गया है. भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर समेत बीजापुर ब्लॉक के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं भैरमगढ़ नगर पंचायत में भी करीब 30 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पीड़ितों को मदद करने का दिया आश्वासन

भाजपा नेत्री जानकी ने पीड़ित परिवार से मिलकर मकान गिर जाने से परिवारों को हो रही परेशानियों के बारे में जाना और इस आपदा से लड़ने में उनका साथ देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द मकान बनवाने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान जानकी के साथ क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य शंकरिया माड़वी, आवापल्ली भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न, राहत कैंप में 2600 से ज्यादा लोग

बारिश से तबाही

बीजापुर में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से अंदरूनी इलाके के संपर्क कट गया है. आवागमन भी पूरी तरह ठप्प हो गया है. हालांकि सभी नदी नाले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बारिश से जहां फसलों का नुकसान हुआ है, तो वहीं कई मकान ढह गए हैं. इसके अलावा कई मवेशियां बारिश में बह गई हैं. अंदरूनी इलाकों में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों के लिए खेत के सहारे जीना मुख्य माना जाता है, लेकिन इस बार बारिश की तबाही ने खेती को काफी नुकसान पहुंचा है.

छत्तीसगढ़ में बारिश

  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
  • बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
  • मुंगेली में बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न.
  • कवर्धा में बारिश से टापू बने कई गांव.

बीजापुर: आवापल्ली क्षेत्र के आश्रित पुसगुड़ी में भीषण बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित गांवों का भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा ने दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों की मदद का आश्वासन देते हुए सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का भरोसा दिया.

जिले में हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. कई ग्राम पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय से टूट गया है. भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसूर समेत बीजापुर ब्लॉक के कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं भैरमगढ़ नगर पंचायत में भी करीब 30 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पीड़ितों को मदद करने का दिया आश्वासन

भाजपा नेत्री जानकी ने पीड़ित परिवार से मिलकर मकान गिर जाने से परिवारों को हो रही परेशानियों के बारे में जाना और इस आपदा से लड़ने में उनका साथ देने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ितों को जल्द से जल्द मकान बनवाने का आश्वासन भी दिया है. इस दौरान जानकी के साथ क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य शंकरिया माड़वी, आवापल्ली भाजपा मंडल अध्यक्ष नीलकंठ ककेम समेत कई लोग मौजूद रहे.

पढ़ें: बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न, राहत कैंप में 2600 से ज्यादा लोग

बारिश से तबाही

बीजापुर में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से अंदरूनी इलाके के संपर्क कट गया है. आवागमन भी पूरी तरह ठप्प हो गया है. हालांकि सभी नदी नाले अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बारिश से जहां फसलों का नुकसान हुआ है, तो वहीं कई मकान ढह गए हैं. इसके अलावा कई मवेशियां बारिश में बह गई हैं. अंदरूनी इलाकों में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों के लिए खेत के सहारे जीना मुख्य माना जाता है, लेकिन इस बार बारिश की तबाही ने खेती को काफी नुकसान पहुंचा है.

छत्तीसगढ़ में बारिश

  • कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
  • कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
  • जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
  • सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
  • बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
  • मुंगेली में बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न.
  • कवर्धा में बारिश से टापू बने कई गांव.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.