बीजापुर: प्रशासन की लचर व्यवस्था से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के मुख्य मार्ग पर बसा गांव मद्देड में प्रशासन अब तक एक बस स्टैंड और यात्री प्रतिक्षालय का निर्माण नहीं करा सका है.
दरअसल, ग्राम मद्देड से लगे लगभग 20 पंचायत है, जहां के लोग यहीं से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. जिसे लेकर ग्रामीण लंबे समय से यहां बस स्टैंड बनाने की मांग कर रहे हैं.
पढ़ें: जिससे झोले खरीदकर CM ने दिया था सहायता का भरोसा, मदद के लिए भटक रही है वही बच्ची
बस स्टैंड नहीं होने के कारण यहां आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यात्री प्रतिक्षालय नहीं होने के कारण लोगों को धूप और बारिश में खुल में बस का इंतजार करना पड़ता है.