बीजापुर : नक्सल और स्थानीय समस्याओं को लेकर ग्राम पदेड़ा के निवासियों ने बीजापुर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को पटेल के सामने रखा.
उनकी समस्यों को सुनकर पुलिस अधीक्षक ने समस्या से निपटाने का आश्वास्वन दिया. ग्रामीणों को समझाइश देते हुए कहा कि, 'क्षेत्र में नक्सल समस्या से निपटने के लिए जरूरी कार्रवाई की जाएगी'.
उन्होंने ये भी कहा कि, 'कार्रवाई के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ग्रामीण को किसी तरह का नुकसान न हो'. शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.