बीजापुर : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है.इसी कड़ी में बीजापुर में बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है.तेज बारिश के कारण जर्जर हालत में जिन स्कूलों में पढ़ाई हो रही थी.उनमें जिला प्रशासन ने छुट्टी घोषित कर दी है.भोपालपट्टनम इलाके के कई स्कूलों का हाल बुरा है.कहीं एक शिक्षक के भरोसे स्कूल में पढ़ाई हो रही है.तो कहीं स्कूल भवन की हालत खराब है.
स्कूल की छत से गिर रहा है पानी : भोपालपट्टनम के गोटाइगुड़ा मिडिल स्कूल भवन की हालात पूरी तरह से खराब हो चुकी है. बारिश के दौरान स्कूल के छतों से पानी टपक रहा है.जिसके कारण क्लास रूम में पानी भर गया है.पानी टपकने के कारण स्कूल की दीवारें और छत कमजोर हो चुकी हैं. प्लास्टर गिरने के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के घायल होने के का खतरा मंडरा रहा है.इधर कलेक्टर ने अभिभावकों को सुरक्षित पढ़ाई का आश्वासन दिया है.
ऐसे स्कूलों को जिनमें बारिश के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है.जिला प्रशासन ने छुट्टी दे दी है.वहीं ऐसे स्कूल जिनमें छतों से पानी टपक रहा है या फिर जर्जर हालत में हैं उनमें बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्लास नहीं लगाने के निर्देश दिए गए हैं.- राजेंद्र कटारा, कलेक्टर
अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों की माने तो जर्जर स्कूल भवन को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई है. इसके बाद भी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.