ETV Bharat / state

Rescue Of Three Pregnant Women: बीजापुर में बाढ़ में फंसी तीन गर्भवतियों के लिए फरिश्ते बने नगर सैनिक

author img

By

Published : Jul 17, 2023, 11:54 PM IST

Rescue Of Three Pregnant Women बीजापुर ब्लॉक के कमकानार में पास नदी में बाढ़ के हालात हैं. बाढ़ से घिरे दुर्गम इलाके में चार परिवार फंसे थे. इनमें तीन गर्भवती महिलाएं भी थी. स्थानीय विधायक की पहल पर बोट का प्रबंध कर सोमवार को चारों परिवार को साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाली गया.

Rescue Of Three Pregnant Women
तीन गर्भवतियों के लिए फरिश्ते बने नगर सैनिक
तीन गर्भवतियों के लिए फरिश्ते बने नगर सैनिक

बीजापुर: जिले में लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर है. इसी कड़ी में बीजापुर ब्लॉक के कमकानार में पास नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई चार परिवार बाढ़ पीड़ितों की जानकारी पीड़ितों नें क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी को दिया. विधायक मंडावी नें तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर नगर सैनिक टीम और बोट की व्यवस्था करा कर उन्हें काफी मशक्कत से बोट के जरिये उन्हें जंगलो व नदिनालो से बसे गांव से सुरक्षित लाया गया. यही नहीं इसमें कुछ महिला गर्भवती भी रही. विधायक विक्रम शाह मंडावी नें सारे व्यवस्था को तत्काल करा कर सुरक्षित नदी पार करा दिया.

विधायक की पहल पर मिला बोट: इस बारिश में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी को जानकारी मिली कि कडेनार व कमकानार गांव की गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा से परेशान हैं. नदी में बाढ होने से परिजन परेशान रहे, जिसको लेकर विधायक विक्रम मंडावी नें नगर सैनिक टीम व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी व निर्देश देते हुए जिला मुख्यालय संपर्क कर मोटर बोट की व्यवस्था कराई. प्रशासन के निर्देश पर नगर सैनिक की टीम के द्वारा मोटर बोट तैयार कर गंगालूर, रेड्डी क्षेत्र की बड़ी नदी से रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया.

Accident At Picnic In Rajnandgaon: राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा, नहाने गए युवक की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत
Youth Drowned In River: एनीकट पार करते समय बाइक समेत नदी में बहा युवक, 27 घंटे बाद शव बरामद
Accident in Ganpati immersion in Bemetara: बेमेतरा के शिवनाथ नदी में बहे युवक का शव बरामद

एक गर्भवती का नदी किनारे ही कराया प्रसव: रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले कडेनार की गर्भवती महिला सुकारी ताती को मोटर बोट के माध्यम से नदी पार कर एंबुलेंस से बीजापुर पहुंचाया गया. इसके बाद कमकानार गांव के दो महिलाएं जयमती व जिम्मो प्रसव पीड़ा परेशान थीं. इनमें से एक गर्भवती महिला जयमती का स्वास्थ्य वर्कर ने नदी के पास के गांव में सुरक्षित प्रसव कराया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये गए हैं. दूसरी गर्भवती महिला को गंगालूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेस्क्यू टीम के नगर सैनिकों ने बताया कि बड़ी नदी में पानी ज्यादा होने कारण सूचना मिलने पर नदी पार गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया.

तीन गर्भवतियों के लिए फरिश्ते बने नगर सैनिक

बीजापुर: जिले में लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर है. इसी कड़ी में बीजापुर ब्लॉक के कमकानार में पास नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई चार परिवार बाढ़ पीड़ितों की जानकारी पीड़ितों नें क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी को दिया. विधायक मंडावी नें तत्काल प्रशासन को निर्देश देकर नगर सैनिक टीम और बोट की व्यवस्था करा कर उन्हें काफी मशक्कत से बोट के जरिये उन्हें जंगलो व नदिनालो से बसे गांव से सुरक्षित लाया गया. यही नहीं इसमें कुछ महिला गर्भवती भी रही. विधायक विक्रम शाह मंडावी नें सारे व्यवस्था को तत्काल करा कर सुरक्षित नदी पार करा दिया.

विधायक की पहल पर मिला बोट: इस बारिश में बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी को जानकारी मिली कि कडेनार व कमकानार गांव की गर्भवती महिलाएं प्रसव पीड़ा से परेशान हैं. नदी में बाढ होने से परिजन परेशान रहे, जिसको लेकर विधायक विक्रम मंडावी नें नगर सैनिक टीम व स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी व निर्देश देते हुए जिला मुख्यालय संपर्क कर मोटर बोट की व्यवस्था कराई. प्रशासन के निर्देश पर नगर सैनिक की टीम के द्वारा मोटर बोट तैयार कर गंगालूर, रेड्डी क्षेत्र की बड़ी नदी से रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया.

Accident At Picnic In Rajnandgaon: राजनांदगांव में पिकनिक के दौरान हादसा, नहाने गए युवक की शिवनाथ नदी में डूबने से मौत
Youth Drowned In River: एनीकट पार करते समय बाइक समेत नदी में बहा युवक, 27 घंटे बाद शव बरामद
Accident in Ganpati immersion in Bemetara: बेमेतरा के शिवनाथ नदी में बहे युवक का शव बरामद

एक गर्भवती का नदी किनारे ही कराया प्रसव: रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले कडेनार की गर्भवती महिला सुकारी ताती को मोटर बोट के माध्यम से नदी पार कर एंबुलेंस से बीजापुर पहुंचाया गया. इसके बाद कमकानार गांव के दो महिलाएं जयमती व जिम्मो प्रसव पीड़ा परेशान थीं. इनमें से एक गर्भवती महिला जयमती का स्वास्थ्य वर्कर ने नदी के पास के गांव में सुरक्षित प्रसव कराया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताये गए हैं. दूसरी गर्भवती महिला को गंगालूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेस्क्यू टीम के नगर सैनिकों ने बताया कि बड़ी नदी में पानी ज्यादा होने कारण सूचना मिलने पर नदी पार गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.