ETV Bharat / state

Surprise Inspection Of Schools: बीजापुर में भोपालपटनम ब्लाॅक के 6 स्कूलों पर ताले, 34 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई - स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड

Surprise Inspection Of Schools एक तरफ सरकार लाखों करोड़ों खर्च कर छत्तीसगढ़ के अंदरूनी इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रही है. चिकित्सा के साथ ही शिक्षा और सड़क व्यवस्था को सुधार रही है. वहीं लापरवाह लोगों के चलते शासन अपने लक्ष्य को पूरा करने से चूक जा रही है. भोपालपटनम ब्लाॅक के 13 स्कूलों में शिक्षा विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां मिलीं हैं.

Surprise Inspection Of Schools
34 शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 4:27 PM IST

बीजापुर: शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने का लक्ष्य को लेकर लगातार हो रही माॅनिटरिंग के बीच भोपालपटनम ब्लाॅक में शनिवार को बड़ी खामी देखने को मिली. ब्लाॅक के मद्देड, संगनपल्ली, गिलगिच्चा, कोंगुपल्ली, पामगल, उसकालेड़ और भट्टीगुड़ा गांव के 13 स्कूलों का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने किया. इनमें से 6 स्कूलों में ताला लटकता मिला तो नहीं 34 शिक्षक गैरहाजिर रहे. डीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Surprise Inspection Of Schools
6 स्कूलों में लटके मिले ताले

जानिए निरीक्षण में किस स्कूल की रही क्या स्थिति: जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, एडीपीओ एमवी राव, एपीसी मो. जाकिर खान और वेंकटरमन ऐटला की टीम ने शनिवार सुबह भोपालपटनम ब्लाॅक के 13 स्कूलों में दबिश दी. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने कक्षा संचालन, शिक्षक डायरी, मध्यान्ह भोजन, समय सारणी के साथ ही दस्तावेज का इंस्पेक्शन किया. जिन संस्थाओं में पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई नहीं हो रही थी, वहां अतिरिक्त प्रयास कर गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए.

  1. स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम स्कूल मद्देड: ताला लटका पाया गया. यहां एकमात्र भृत्य उपस्थित था, जो अपने प्राचार्य और शिक्षकों का इंतजार कर रहा था. प्रभारी प्राचार्य पवन सोनी सहित 6 व्याख्याता टी. नागेश्वर राव, बसंती गुमड़ी, रामस्वरूप निर्मलकर, वासम विजय, मिथेलेश कुमार, राजेश्वरी देवांगन अनुपस्थित रहे.
  2. प्राथमिक शाला संगनपल्ली एवं माध्यमिक शाला संगनपल्ली: स्कूलों में ताला बंद. यहां तैनात पांचों शिक्षक टी. नवीन कुमार, मिच्चा सुकराम, सरिता मट्टी, बी. नागलक्ष्मी, लक्ष्मीकांता गैर हाजिर पाए गए.
  3. प्राथमिक शाला कोंगुपल्ली, प्राथमिक शाला भट्टीगुड़ा: निरीक्षण के दौरान बंद मिले. यहां बच्चे शिक्षकों की राह ताकते रहे. शिक्षक रौनम्मा बड़दी, रविंद्र कुमार वर्मा, शान्ता दानम कर्तव्य से नदारद थे.
  4. बालक आश्रम पामगल: 71 बच्चों में से 46 बच्चे उपस्थित मिले लेकिन संस्था में अधीक्षक आलोक पुलसे सहित शिक्षक रविंद्र मोरला, मधुशुधन बंदम, उर्मिला कोड़े गैर हाजिर रहे.
  5. स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम स्कूल पामगल: यहां तैनात 9 शिक्षकों में से प्रभारी प्राचार्य दुब्बा लक्ष्मैया सहित व्याख्याता नरेश ध्रुव, राकेश ठाकुर, जीवनलाल साहू, श्रीराम चन्द्रवंशी, डेविड बेक, मधुशुधन राव, गणेश यालम, विजय कुमार गैरहाजिर पाए गए. संस्था में 1 शिक्षा मितान के अलावा 90 बच्चों में से महज 10 बच्चे उपस्थित रहे.
  6. प्राथमिक शाला उसकालेड़ एवं माध्यमिक शाला उसकालेड़: यहां सभी टीचर उपस्थित रहे. बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही, जिसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए.
  7. प्राथमिक शाला गिलगिच्चा: यहां एकमात्र प्रधान अध्यापक देवेन्द्र गुरला तैनात हैं, जो पिछले 1 महीने से स्कूल नहीं आ रहे. इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. संस्था में संकुल समन्वयक की ओर से स्थानीय व्यवस्था के तहत गोटे इमला के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है, जिनका कार्य संतोषजनक पाया गया. यहां 22 बच्चों में से सभी बच्चे उपस्थित रहे.
  8. माध्यमिक शाला गिलगिच्चा: सभी शिक्षक उपस्थित रहे. बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए.
  9. स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड: स्कूल खुला रहा लेकिन 4 शिक्षक स्मृति दुर्गम, विकास झाड़ी, नेहा श्रीवास, सांईं झाड़ी अनुपस्थित पाए गए.
Atmanand School Janjgir: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को डीईओ का नोटिस, स्टाफ को परेशान करने का आरोप
बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान
रायपुर: सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं


जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने ETV भारत को बताया कि, कलेक्टर की मंशा के अनुरूप आगामी 3 महीने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ निरीक्षण की कार्रवाई लगातार करे. निरीक्षण टीम ने भोपालपटनम ब्लाॅक के 13 स्कूलों का निरीक्षण किया. इसमें प्रभारी प्राचार्य सहित 34 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं. सभी गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

बीजापुर: शिक्षा गुणवत्ता को सुधारने का लक्ष्य को लेकर लगातार हो रही माॅनिटरिंग के बीच भोपालपटनम ब्लाॅक में शनिवार को बड़ी खामी देखने को मिली. ब्लाॅक के मद्देड, संगनपल्ली, गिलगिच्चा, कोंगुपल्ली, पामगल, उसकालेड़ और भट्टीगुड़ा गांव के 13 स्कूलों का औचक निरीक्षण जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने किया. इनमें से 6 स्कूलों में ताला लटकता मिला तो नहीं 34 शिक्षक गैरहाजिर रहे. डीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

Surprise Inspection Of Schools
6 स्कूलों में लटके मिले ताले

जानिए निरीक्षण में किस स्कूल की रही क्या स्थिति: जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, एडीपीओ एमवी राव, एपीसी मो. जाकिर खान और वेंकटरमन ऐटला की टीम ने शनिवार सुबह भोपालपटनम ब्लाॅक के 13 स्कूलों में दबिश दी. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी और उनकी टीम ने कक्षा संचालन, शिक्षक डायरी, मध्यान्ह भोजन, समय सारणी के साथ ही दस्तावेज का इंस्पेक्शन किया. जिन संस्थाओं में पाठ्यक्रम के अनुरूप पढ़ाई नहीं हो रही थी, वहां अतिरिक्त प्रयास कर गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए गए.

  1. स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम स्कूल मद्देड: ताला लटका पाया गया. यहां एकमात्र भृत्य उपस्थित था, जो अपने प्राचार्य और शिक्षकों का इंतजार कर रहा था. प्रभारी प्राचार्य पवन सोनी सहित 6 व्याख्याता टी. नागेश्वर राव, बसंती गुमड़ी, रामस्वरूप निर्मलकर, वासम विजय, मिथेलेश कुमार, राजेश्वरी देवांगन अनुपस्थित रहे.
  2. प्राथमिक शाला संगनपल्ली एवं माध्यमिक शाला संगनपल्ली: स्कूलों में ताला बंद. यहां तैनात पांचों शिक्षक टी. नवीन कुमार, मिच्चा सुकराम, सरिता मट्टी, बी. नागलक्ष्मी, लक्ष्मीकांता गैर हाजिर पाए गए.
  3. प्राथमिक शाला कोंगुपल्ली, प्राथमिक शाला भट्टीगुड़ा: निरीक्षण के दौरान बंद मिले. यहां बच्चे शिक्षकों की राह ताकते रहे. शिक्षक रौनम्मा बड़दी, रविंद्र कुमार वर्मा, शान्ता दानम कर्तव्य से नदारद थे.
  4. बालक आश्रम पामगल: 71 बच्चों में से 46 बच्चे उपस्थित मिले लेकिन संस्था में अधीक्षक आलोक पुलसे सहित शिक्षक रविंद्र मोरला, मधुशुधन बंदम, उर्मिला कोड़े गैर हाजिर रहे.
  5. स्वामी आत्मानन्द हिन्दी माध्यम स्कूल पामगल: यहां तैनात 9 शिक्षकों में से प्रभारी प्राचार्य दुब्बा लक्ष्मैया सहित व्याख्याता नरेश ध्रुव, राकेश ठाकुर, जीवनलाल साहू, श्रीराम चन्द्रवंशी, डेविड बेक, मधुशुधन राव, गणेश यालम, विजय कुमार गैरहाजिर पाए गए. संस्था में 1 शिक्षा मितान के अलावा 90 बच्चों में से महज 10 बच्चे उपस्थित रहे.
  6. प्राथमिक शाला उसकालेड़ एवं माध्यमिक शाला उसकालेड़: यहां सभी टीचर उपस्थित रहे. बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही, जिसके लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए गए.
  7. प्राथमिक शाला गिलगिच्चा: यहां एकमात्र प्रधान अध्यापक देवेन्द्र गुरला तैनात हैं, जो पिछले 1 महीने से स्कूल नहीं आ रहे. इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई. संस्था में संकुल समन्वयक की ओर से स्थानीय व्यवस्था के तहत गोटे इमला के माध्यम से अध्यापन कराया जा रहा है, जिनका कार्य संतोषजनक पाया गया. यहां 22 बच्चों में से सभी बच्चे उपस्थित रहे.
  8. माध्यमिक शाला गिलगिच्चा: सभी शिक्षक उपस्थित रहे. बच्चों की उपस्थिति कम पाये जाने पर इसे बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए.
  9. स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल मद्देड: स्कूल खुला रहा लेकिन 4 शिक्षक स्मृति दुर्गम, विकास झाड़ी, नेहा श्रीवास, सांईं झाड़ी अनुपस्थित पाए गए.
Atmanand School Janjgir: आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य को डीईओ का नोटिस, स्टाफ को परेशान करने का आरोप
बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान
रायपुर: सड़क सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं


जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के औचक निरीक्षण की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने ETV भारत को बताया कि, कलेक्टर की मंशा के अनुरूप आगामी 3 महीने में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है. इसके लिए जरूरी है कि शिक्षा विभाग की पूरी टीम मुस्तैदी के साथ निरीक्षण की कार्रवाई लगातार करे. निरीक्षण टीम ने भोपालपटनम ब्लाॅक के 13 स्कूलों का निरीक्षण किया. इसमें प्रभारी प्राचार्य सहित 34 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए हैं. सभी गैरहाजिर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.