ETV Bharat / state

Eye Flu: बीजापुर में दो पोटाकेबिन के 140 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट - क्या है आई फ्लू

बीजापुर के भोपालपटनम ब्लॉक में आई फ्लू तेजी से फैल रहा है. दो पोटाकेबिन के 140 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित मिले. जिनका इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग दूसरे आश्रम स्कूलों में भी जांच अभियान चला रहा है. Chhattisgarh News

Eye Flu
पोटाकेबिन के बच्चों को आई फ्लू
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Jul 31, 2023, 2:29 PM IST

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम में आई फ्लू का इंफेक्शन लगातार फैलता जा रहा है. दो पोटाकेबिन के लगभग डेढ़ सौ बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए हैं. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

पोटाकेबिन के बच्चों को आई फ्लू: भोपालपटनम बीएमओ चेलपत राव ने बताया कि पेगड़ापल्ली बालक पोटाकेबिन पानी से भर गया था. सभी बच्चे को सांन्ड्रापल्ली बालक आश्रम शिप्ट किया गया. बालक आश्रम के 110 बच्चों में आई फ्लू के लक्ष्ण के बाद उन्हें दवाई दी जा रही है. स्थिति नियंत्रण में हैं. तारलागुडा कन्या पोटाकेबिन की अधिक्षिका समेत करीब 30 छात्राओं में आई फ्लू संक्रमण के बाद उनका इलाज किया जा रहा है.

पोटकेबिन और आश्रम में बच्चों की जांच कर रहा विभाग: एहतियात के तौर पर कन्या पोटाकेबिन संगमपल्ली में 300 व बालक आश्रम में 100 बच्चों का चेकअप किया गया. कोई लक्षण नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल सभी आश्रम और पोटाकेबिन में दौरा कर रही आई फ्लू की जांच कर रही है.

Eye Flu Hotspot In Chhattisgarh: दुर्ग बना कंजेक्टिवाइटिस का हॉट स्पॉट, रायपुर नंबर दो पर, पूरे प्रदेश में अब तक 19873 मरीज
Eye Flu havoc in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू का कहर, बस्तर से लेकर दुर्ग तक संक्रमण, एक्सपर्ट ने दिए ये सुझाव, जानें
Eyeflu In Navodaya Vidyalaya : बिलासपुर के नवोदय विद्यालय के छात्रों में फैला आई फ्लू, 168 बच्चे बीमार

क्या है आई फ्लू: बारिश के मौसम में अक्सर आई फ्लू फैलती है. जिसे हम कंजेक्टिवाइटिस के नाम से जानते हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमण के कारण एक से दूसरे इंसान तक पहुंचती है. आई फ्लू के दौरान आंखों में समस्या आने लगती है. आंखों लाल होने के साथ उनमें खुजली होने लगती है. आंखों से पानी आता है. आंखों में सूजन के साथ ही चुभन भी होती है. आंखे चिपचिपी हो जाती है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाए.

Eye Flu
आई फ्लू के लक्षण

आई फ्लू के दौरान सावधानी: आई फ्लू संक्रमण से फैलता है. इसलिए आई फ्लू होने पर कोशिश करें कि मरीज अपनी इस्तेमाल की हुई चीजें अलग ही रखे. हर आधे घंटे में आंखों को ठंडे पानी से धोएं. चश्मे का इस्तेमाल करें. आंखों को बार बार ना छुए. अपना तौलिया अलग और साफ रखे. टीवी और मोबाइल से दूरी बनाकर आंखों को आराम दें.

Eye Flu
आई फ्लू में सावधानी

बीजापुर: जिले के भोपालपटनम में आई फ्लू का इंफेक्शन लगातार फैलता जा रहा है. दो पोटाकेबिन के लगभग डेढ़ सौ बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए हैं. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

पोटाकेबिन के बच्चों को आई फ्लू: भोपालपटनम बीएमओ चेलपत राव ने बताया कि पेगड़ापल्ली बालक पोटाकेबिन पानी से भर गया था. सभी बच्चे को सांन्ड्रापल्ली बालक आश्रम शिप्ट किया गया. बालक आश्रम के 110 बच्चों में आई फ्लू के लक्ष्ण के बाद उन्हें दवाई दी जा रही है. स्थिति नियंत्रण में हैं. तारलागुडा कन्या पोटाकेबिन की अधिक्षिका समेत करीब 30 छात्राओं में आई फ्लू संक्रमण के बाद उनका इलाज किया जा रहा है.

पोटकेबिन और आश्रम में बच्चों की जांच कर रहा विभाग: एहतियात के तौर पर कन्या पोटाकेबिन संगमपल्ली में 300 व बालक आश्रम में 100 बच्चों का चेकअप किया गया. कोई लक्षण नहीं पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम फिलहाल सभी आश्रम और पोटाकेबिन में दौरा कर रही आई फ्लू की जांच कर रही है.

Eye Flu Hotspot In Chhattisgarh: दुर्ग बना कंजेक्टिवाइटिस का हॉट स्पॉट, रायपुर नंबर दो पर, पूरे प्रदेश में अब तक 19873 मरीज
Eye Flu havoc in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आई फ्लू का कहर, बस्तर से लेकर दुर्ग तक संक्रमण, एक्सपर्ट ने दिए ये सुझाव, जानें
Eyeflu In Navodaya Vidyalaya : बिलासपुर के नवोदय विद्यालय के छात्रों में फैला आई फ्लू, 168 बच्चे बीमार

क्या है आई फ्लू: बारिश के मौसम में अक्सर आई फ्लू फैलती है. जिसे हम कंजेक्टिवाइटिस के नाम से जानते हैं. ये एक ऐसी बीमारी है जो संक्रमण के कारण एक से दूसरे इंसान तक पहुंचती है. आई फ्लू के दौरान आंखों में समस्या आने लगती है. आंखों लाल होने के साथ उनमें खुजली होने लगती है. आंखों से पानी आता है. आंखों में सूजन के साथ ही चुभन भी होती है. आंखे चिपचिपी हो जाती है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाए.

Eye Flu
आई फ्लू के लक्षण

आई फ्लू के दौरान सावधानी: आई फ्लू संक्रमण से फैलता है. इसलिए आई फ्लू होने पर कोशिश करें कि मरीज अपनी इस्तेमाल की हुई चीजें अलग ही रखे. हर आधे घंटे में आंखों को ठंडे पानी से धोएं. चश्मे का इस्तेमाल करें. आंखों को बार बार ना छुए. अपना तौलिया अलग और साफ रखे. टीवी और मोबाइल से दूरी बनाकर आंखों को आराम दें.

Eye Flu
आई फ्लू में सावधानी
Last Updated : Jul 31, 2023, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.