बीजापुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी केडी कुंजाम ने आदेश जारी कर बीजापुर जिले के समस्त सीमाक्षेत्र में 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है.
आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है, इस बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के देशों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है, छत्तीसगढ़ शासन की ओर से यह निर्देशित किया गया है कि इससे बचने के सभी संभावित उपाय अमल में लाया जाए.
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में लॉकडाउन किए जाने का आदेश जारी किया था. सभी जिलों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है. शासन और प्रशासन लगातार लोगों को घर पर रहने की सलाह दे रहे हैं, इसके बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.