बीजापुर: कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे लेकर जिले के कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने मेडिकल स्टोर्स संचालकों को निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने जिले के मेडिकल स्टोर्स में सर्दी-खांसी और बुखार की दवा के लिए आ रहे ग्राहकों के संबंध में पूरी जानकारी लिखित तौर पर रखने के निर्देश दिए हैं. ताकि किसी भी व्यक्ति का पता आसानी से लगाया जा सके.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यहां आकंड़ा 550 के पार पहुंच चुका है. हर दिन लगातार राज्य में कोरोना पैर पसारता जा रहा है.जिसे लेकर अब शासन-प्रशासन और अधिक सतर्कता बरत रही है. इसे लेकर ही कलेक्टर ने मेडिकल स्टोर्स को निर्देशित किया है.
मेडिकल स्टोर में आने वाले ग्राहकों की रखी जा रही पूरी जानकारी
सभी मेडिकल स्टोर्स संचालक पंजी में ग्राहक का नाम, पता मोबाइल नंबर और बीमारी की जानकारी प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीजापुर औषधि निरीक्षक और खंड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे. इस तरह जिले के सभी मरीज जो छोटी मोटी समस्याओं से पीड़ित है उनकी जानकारी आसानी से एक जगह रखी जा सकेगी और जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण और निर्माण कार्यों का जायजा
जिले के भोपालपट्नम ब्लॉक के तारलागुड़ा जो तेलंगाना से भी लगा हुआ है वहां तेलंगाना कलेक्टर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके अलावा तरला गुड़ा इलाके में चल रहे निर्माण कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया. नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है तारला गुड़ा, जहां सड़क का काम भी जोरों पर चल रहा है.
पढ़ें-बीजापुर में 7 जून तक लागू रहेगा प्रतिबंध, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
वहीं इस इलाके में लगातार पुलिस सर्चिंग के कारण नक्सली भी घटनाओं को अंजाम देने में सफल नहीं हो रहे हैं. इधर सड़क बनने और पुलिस के लगातार सर्चिंग से ग्रामीणों में भी खुशी नजर आ रही है.