बीजापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में बीजेपी को बीजापुर में करारा झटका लगा है. यहां बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बीजेपी के कुल 9 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता हासिल कर ली है. छत्तीसगढ़ के उद्योग, आबकारी एवं बीजापुर ज़िले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा बीजापुर के दौरे पर थे. इस दौरान बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शमिल हुए.
9 बीजेपी नेता कांग्रेस में हुए शामिल: ग्राम पंचायत संकनपल्ली के भाजपा समर्थित सरपंच सरस्वती वासम, उपसरपंच विनोद यालम, गणपत वासम, वेंकटस्वामी ज़व्वा, चंद्रैया यालम, गणपत ज़व्वा, बाबू ज़व्वा, किस्टा स्वामी ज़व्वा, सत्य ज़व्वा एवं रमेश यालम ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सभी बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी की कार्यशैली से प्रभावित थे. मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस पार्टी का गमछा और फूल माला पहनाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया.आज से एक सप्ताह पूर्व भी क्षेत्रीय विधायक के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस में प्रवेश किया.कांग्रेस सरकार के करीब तीन वर्षों के कार्यकाल को देख दूसरे दलों के नेता कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं