बीजापुर: 15 वर्षो में सेमेल्डोड्डी ग्राम पंचायत में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं हो पाया था. जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम क्षेत्र उसूर के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने गांव पेरमपल्ली और सेमेल्डोड्डी में तालाब का भूमि पूजन किया. भूमि पूजन करने से इलाके में खुशी की लहर है.
तालाब और सड़क को 2 करोड़24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से बनाया जाएगा. इस तालाब का भूमि पूजन होने से ग्राम पंचायत सेमेल्डोड्डी के लोगों में बहुत ही हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों का कहना था कि सेमेल्डोड्डी पंचायत में बहुत सारी समस्याओं का समाधान हुआ है.
सड़क बनने से होगा लाभ
तालाब के भूमि पूजन से ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है. धुर नक्सल प्रभवित इलाका होने के चलते शासन प्रशासन की योजना यहां पहुंच नहीं पाती थी. लेकिन सड़क बन जाने के बाद ग्रामीणों को सफर में आसानी होगी.
भूमि पूजन में कई नेता रहे मौजूद
भूमि पूजन के दौरान जनपद अध्यक्ष सुश्री अनीता तेलम,सांसद प्रतिनिधि रेंगा नागेश, जनपद सदस्य सरोजनी कट्टम परीक्षित और ग्रामीण मौजूद रहे