ETV Bharat / state

बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, BDS की टीम ने 5 किलो के IED को किया निष्क्रिय - Chhattisgarh Police

पुसनार-बुरजी मार्ग पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रिययता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

bds-team-recovered-5-kg-ied-from-pusnar-burji-route-in-bijapur
नक्सली साजिश नाकाम
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 5:34 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ की पुलिस नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस जवानों की कार्रवाई से बौखालाए नक्सली अब कायराना करतूत करने से बाज नहीं आ रहें हैं. नक्सली बदले की आग में पुलिस को निशाना बना रहें हैं. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़कों पर IED प्लांट कर रहे हैं. बीजापुर में बीडीएस की टीम ने IED बरामद किया है.

bds-team-recovered-5-kg-ied-from-pusnar-burji-route-in-bijapur
नक्सली साजिश नाकाम

पढ़ें: जिस स्कूल को तोड़ा था, सरेंडर करने के बाद नक्सलियों ने वही स्कूल बनाया, बच्चों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

पुलिस ने बताया कि पुसनार-बुरजी मार्ग पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था. लेकिन पुलिस की सक्रिययता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

पढ़ें: नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट

पुलिस के जवान पुसनार-बुरजी मार्ग पर सड़क सुरक्षा में लगे हैं. नक्सलियों ने सड़क सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था. लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. पुलिस के जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट है. नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए रोज नए-नए तरीके से घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हैं, लेकिन पुलिस जवान इसे फेल कर देते हैं.

नक्सलियों की कायरता से नहीं घबरा रहे ग्रामीण

बीजापुर पुलिस के मुताबिक नक्सलियों की कायराना हरकत कामयाब नहीं हो पा रही है. नक्सली ग्रामीण अंचलों को नुकसान पहुंचाने की साजिस कर रहे हैं. लेकिन उनके नापाक मंसूबों को सुरक्षाबल के जवान फेल कर दे रहे हैं. नक्सलियों की इस तरह की हरकत का ग्रामीण डटकर सामना कर रहे हैं.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ की पुलिस नक्सलियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. पुलिस जवानों की कार्रवाई से बौखालाए नक्सली अब कायराना करतूत करने से बाज नहीं आ रहें हैं. नक्सली बदले की आग में पुलिस को निशाना बना रहें हैं. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए सड़कों पर IED प्लांट कर रहे हैं. बीजापुर में बीडीएस की टीम ने IED बरामद किया है.

bds-team-recovered-5-kg-ied-from-pusnar-burji-route-in-bijapur
नक्सली साजिश नाकाम

पढ़ें: जिस स्कूल को तोड़ा था, सरेंडर करने के बाद नक्सलियों ने वही स्कूल बनाया, बच्चों ने लगाए 'भारत माता की जय' के नारे

पुलिस ने बताया कि पुसनार-बुरजी मार्ग पर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था. लेकिन पुलिस की सक्रिययता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

पढ़ें: नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट

पुलिस के जवान पुसनार-बुरजी मार्ग पर सड़क सुरक्षा में लगे हैं. नक्सलियों ने सड़क सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था. लेकिन सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. पुलिस के जवानों की कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट है. नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए रोज नए-नए तरीके से घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हैं, लेकिन पुलिस जवान इसे फेल कर देते हैं.

नक्सलियों की कायरता से नहीं घबरा रहे ग्रामीण

बीजापुर पुलिस के मुताबिक नक्सलियों की कायराना हरकत कामयाब नहीं हो पा रही है. नक्सली ग्रामीण अंचलों को नुकसान पहुंचाने की साजिस कर रहे हैं. लेकिन उनके नापाक मंसूबों को सुरक्षाबल के जवान फेल कर दे रहे हैं. नक्सलियों की इस तरह की हरकत का ग्रामीण डटकर सामना कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 19, 2020, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.