सकरी नदी में तेज बहाओ के कारण नहाने गया 8 साल का बच्चा पानी में डूब गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम रंजित नंट है, जो सकरी नदी में नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था. उसके साथ कई अन्य बच्चे भी नदी में नहा रहे थे. बच्चों ने रंजित नंट के डूबने की जानकारी परिजन को दी. फिलहाल पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोज में जुटी है.
LIVE : छत्तीसगढ़ में मौसम अपडेट, कहां हो रही कितनी बारिश - bijapur baadh live update
![LIVE : छत्तीसगढ़ में मौसम अपडेट, कहां हो रही कितनी बारिश baarish-and-baadh-live-update-in-chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8475377-thumbnail-3x2-uy.jpg?imwidth=3840)
15:24 August 19
कवर्धा : सकरी नदी में डूबा बच्चा, पुलिस कर रही छानबीन
14:10 August 19
बीजापुर में एक बाइक तुमला नाला में बह गया
गुदमा निवासी उददे मारा ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकला, नाला पार करते वक्त वो पैदल चलकर बाइक को साथ लेकर जाने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण उसकी बाइक बह गई. वहीं युवक ने किसी तरह खुद को बहने से बचा लिया.
13:25 August 19
छत्तीसगढ़ में लगातार भारी बारिश
- बीजापुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.
- बीजापुर के कुछ इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है.
- इंद्रावती, गोदावरी, तालपेरु, मिनगाछल, मरी नदी, चिंता वागु नदी उफान पर हैं.
- जिला मुख्यालय से दर्जनों गांव कट गए हैं.
- प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
- कलेक्टर रितेश अग्रवाल प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
- कलेक्टर ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.
- विधायक विक्रम मंडावी भोपालपटनम क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं.
- बीजापुर क्षेत्रीय विधायाक विक्रम शाह मंडावी पेगड़ापल्ली, गोरला, मद्देड़, भोपालपटनम पहुंचे.
- वहां पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं.
- बीजापुर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने भोपालपटनम, कुटरू इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.
- बाढ़ पीड़ितों में कपड़ों का वितरण किया गया.
- जिले के तिमेड, फरसेगढ़, समते कई गांव में ग्रामीणों का मकान गिर गया है.
15:24 August 19
कवर्धा : सकरी नदी में डूबा बच्चा, पुलिस कर रही छानबीन
सकरी नदी में तेज बहाओ के कारण नहाने गया 8 साल का बच्चा पानी में डूब गया है. जानकारी के मुताबिक बच्चे का नाम रंजित नंट है, जो सकरी नदी में नहाने के लिए अपने दोस्तों के साथ गया हुआ था. उसके साथ कई अन्य बच्चे भी नदी में नहा रहे थे. बच्चों ने रंजित नंट के डूबने की जानकारी परिजन को दी. फिलहाल पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर बच्चे की खोज में जुटी है.
14:10 August 19
बीजापुर में एक बाइक तुमला नाला में बह गया
गुदमा निवासी उददे मारा ड्यूटी जाने के लिए बाइक से निकला, नाला पार करते वक्त वो पैदल चलकर बाइक को साथ लेकर जाने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण उसकी बाइक बह गई. वहीं युवक ने किसी तरह खुद को बहने से बचा लिया.
13:25 August 19
छत्तीसगढ़ में लगातार भारी बारिश
- बीजापुर में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं.
- बीजापुर के कुछ इलाकों में हाईअलर्ट जारी किया गया है.
- इंद्रावती, गोदावरी, तालपेरु, मिनगाछल, मरी नदी, चिंता वागु नदी उफान पर हैं.
- जिला मुख्यालय से दर्जनों गांव कट गए हैं.
- प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
- कलेक्टर रितेश अग्रवाल प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं.
- कलेक्टर ने जिलेवासियों से सतर्क रहने की अपील की है.
- विधायक विक्रम मंडावी भोपालपटनम क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर रहे हैं.
- बीजापुर क्षेत्रीय विधायाक विक्रम शाह मंडावी पेगड़ापल्ली, गोरला, मद्देड़, भोपालपटनम पहुंचे.
- वहां पहुंच कर बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर रहे हैं.
- बीजापुर पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने भोपालपटनम, कुटरू इलाके में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की.
- बाढ़ पीड़ितों में कपड़ों का वितरण किया गया.
- जिले के तिमेड, फरसेगढ़, समते कई गांव में ग्रामीणों का मकान गिर गया है.