ETV Bharat / state

बीजापुर: फरार नक्सली सुक्कू गिरफ्तार - नक्सली गिरफ्तार

नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

naxal
नक्सली
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:16 PM IST

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. पाराथाना क्षेत्र के नेलसनार में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम सुक्कू बताया जा रहा है. सुक्कू कई वारदातों में शामिल था.

नेलसनार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 199 की संयुक्त पार्टी मुंडेर की ओर निकली थी. इस दौरान पुलिस ने फरार नक्सली सुक्कू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. सुक्कू पर 14 नवंबर 2006 को तालनार निवासी राम कश्यप की हत्या का आरोप है. साथ ही उसके खिलाफ थाना नेलसनार में दो स्थायी वारंट भी लंबित था. फिलहाल सुक्कू को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को मिली सफलता: टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सर्चिंग कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल ही बीजापुर के डीआरजी ने तर्रेम-सिलगेर मार्ग और बेदरे थाना क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सर्चिंग के दौरान पुलिस बल ने संदिग्धों को रोड पर गड्डा करते देखा था. पूछताछ के बाद पांचों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी.

दंतेवाड़ा: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़

पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. हाल ही में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में उड़ा दिया था. हमले में 5 जवान शहीद हुए थे, जबकि 19 जवान घायल थे. वहीं छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर पड़ने वाले गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली और दंडकारण्य जोनल कमेटी का सदस्य भास्कर हिचामी मारा गया था. इसके साथ ही 2 महिला नक्सली समेत अन्य 4 और नक्सली मारे गए थे. इन सब पर कुल 50 लाख का इनाम था.

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को सफलता मिली है. पाराथाना क्षेत्र के नेलसनार में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान एक फरार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम सुक्कू बताया जा रहा है. सुक्कू कई वारदातों में शामिल था.

नेलसनार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 199 की संयुक्त पार्टी मुंडेर की ओर निकली थी. इस दौरान पुलिस ने फरार नक्सली सुक्कू को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. सुक्कू पर 14 नवंबर 2006 को तालनार निवासी राम कश्यप की हत्या का आरोप है. साथ ही उसके खिलाफ थाना नेलसनार में दो स्थायी वारंट भी लंबित था. फिलहाल सुक्कू को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

पुलिस को मिली सफलता: टिफिन बम के साथ 5 नक्सली गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई

बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार सर्चिंग कर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल ही बीजापुर के डीआरजी ने तर्रेम-सिलगेर मार्ग और बेदरे थाना क्षेत्र से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. सर्चिंग के दौरान पुलिस बल ने संदिग्धों को रोड पर गड्डा करते देखा था. पूछताछ के बाद पांचों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई थी.

दंतेवाड़ा: पुलिस ने 2 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़

पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली आए दिन किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. हाल ही में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में उड़ा दिया था. हमले में 5 जवान शहीद हुए थे, जबकि 19 जवान घायल थे. वहीं छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बॉर्डर पर पड़ने वाले गढ़चिरौली में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में इनामी नक्सली और दंडकारण्य जोनल कमेटी का सदस्य भास्कर हिचामी मारा गया था. इसके साथ ही 2 महिला नक्सली समेत अन्य 4 और नक्सली मारे गए थे. इन सब पर कुल 50 लाख का इनाम था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.