बीजापुर: टिफिन बम सहित एक नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गंगालूर थाने से डीआरजी का संयुक्त बल ग्राम कमकानार की ओर निकला था. अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस बल को देखकर छिपने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
नक्सली का नाम मंगलू मंडावी
गिरफ्तार नक्सली का नाम मंगलू मंडावी है, जो हकवा बोटेनपारा थाना मिरतुर इलाके का रहने वाला है. नक्सली के कब्जे से 1 टिफिन बम, डेटोनेटर और इलेक्ट्रिक वायर जब्त किया गया है. इसके खिलाफ थाना गंगालूर में केस दर्ज किया गया. इसके बाद इसे बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिस सर्चिंग जारी
इधर नक्सली लगातार बीजापुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. हाल ही में छुट्टी पर गए जवान को अगवा कर उसकी हत्या नक्सलियों ने कर दी, जिससे इलाके में दहशत है. हालांकि पुलिस सर्चिंग लगातार जारी है. इसी का परिणाम है कि आज एक और नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.
नक्सलियों ने दो वाहनों को किया आग के हवाले
उसूर, भोपालट्टनम, भैरमगढ़, बीजापुर ब्लॉक के अंदरूनी इलाके में अब भी पुलिस सर्चिंग लगातार जारी है, जिससे नक्सली बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पा रहे हैं.
वाहनों को किया गया आग के हवाले
बीजापुर में नक्सली लगातार एक के बाद एक वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं. मोबाइल टावर के लिए खुदाई में लगी दो गाड़ियों में भी नक्सलियों ने आग लगा दी. इससे पहले शनिवार को एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या भी कर दी थी. फरसेगढ़ थाना इलाके में तोयनार-फरसेगढ़ रोड पर नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने एक JCB और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है.
20 साल से फरार नक्सली गिरफ्तार
जवान को अगवा कर की थी हत्या
शनिवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को सड़क पर फेंक दिया था. जवान छुट्टी पर घर जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आरक्षक सन्नू पोनुम शनिवार को अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान पोंदुम गांव के पास से नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया था. रविवार की सुबह नक्सलियों ने जवान की हत्या कर केशकुतुल के पास सड़क पर फेंक दिया. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.