ETV Bharat / state

बीजापुर: जवानों ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों के जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम उइका बदरू बताया जा रहा है. जो नक्सलियों के मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में काम कर रहा था.

Naxalite arrested in Bijapur
जवानों ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:24 PM IST

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम उइका बदरू बताया जा रहा है. जो नक्सलियों के मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में काम कर रहा था.

बासगुड़ा थाना से जिला बल और एसटीएफ का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन के लिए कोरसागुड़ा लिंगागिरी की ओर निकला था. अभियान के दौरान लिंगागिरी जंगल टेकरी के पास से मिलिशिया सेक्शन कमांडर उइका बदरू को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली कोरसागुड़ा का निवासी है.

कई बड़ी वारदातों में था शामिल

गिरफ्तार नक्सली से कड़ी पूछताछ की गई. कोरसागुड़ा की आंगनबाड़ी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर टेकरी के पास उसने पॉलिथिन में नक्सल सामग्री छुपा रखी थी. पुलिस ने आधा किलो बारूद, बैनर, लाल कपड़ा, डेटोनेटर, रिमोट स्वीच बरामद है. गिरफ्तार नक्सली 1 दिसम्बर 2020 को राजपेंटा पुलिया के पास सुमो वाहन में आईईडी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने की वारदात में शामिल था.

शहीद सेवक सलाम पंचतत्व में विलीन, मासूम बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

मंगलवार को 5 जवान हुए थे शहीद

मंगलवार को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस पर IED विस्फोट कर दिया था. हमले में पांच जवान शहीद हुए थे. हमले में 19 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हमले ने पूरे छत्तीसगढ़ को सकते में ला दिया. लेकिन बस्तर में जवानों ने हिम्मन नहीं हारी. जवान एक बार फिर उसी हौसले के साथ नक्सल विरोधी अभियान में जुट गए हैं.

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम उइका बदरू बताया जा रहा है. जो नक्सलियों के मिलिशिया सेक्शन कमांडर के रूप में काम कर रहा था.

बासगुड़ा थाना से जिला बल और एसटीएफ का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन के लिए कोरसागुड़ा लिंगागिरी की ओर निकला था. अभियान के दौरान लिंगागिरी जंगल टेकरी के पास से मिलिशिया सेक्शन कमांडर उइका बदरू को गिरफ्तार किया गया है. नक्सली कोरसागुड़ा का निवासी है.

कई बड़ी वारदातों में था शामिल

गिरफ्तार नक्सली से कड़ी पूछताछ की गई. कोरसागुड़ा की आंगनबाड़ी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर टेकरी के पास उसने पॉलिथिन में नक्सल सामग्री छुपा रखी थी. पुलिस ने आधा किलो बारूद, बैनर, लाल कपड़ा, डेटोनेटर, रिमोट स्वीच बरामद है. गिरफ्तार नक्सली 1 दिसम्बर 2020 को राजपेंटा पुलिया के पास सुमो वाहन में आईईडी विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करने की वारदात में शामिल था.

शहीद सेवक सलाम पंचतत्व में विलीन, मासूम बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

मंगलवार को 5 जवान हुए थे शहीद

मंगलवार को नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने डीआरजी जवानों से भरी बस पर IED विस्फोट कर दिया था. हमले में पांच जवान शहीद हुए थे. हमले में 19 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस हमले ने पूरे छत्तीसगढ़ को सकते में ला दिया. लेकिन बस्तर में जवानों ने हिम्मन नहीं हारी. जवान एक बार फिर उसी हौसले के साथ नक्सल विरोधी अभियान में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.