बीजापुर: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा में बसे भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव (Bhopalpatnam Nagar Panchayat Election) रोचक होने के आसार हैं. कांग्रेस ने अपने विश्वस्त महासचिव यशवर्धन राव को जिम्मा दिया है. तो वहीं भाजपा से पूर्व मंत्री महेश गागड़ा मोर्चा संभालेंगे. यह चुनाव दोनों राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है? इस चुनाव में कांग्रेस तीन वर्षों का लेखा-जोखा के साथ मैदान में उतरेगी. तो वही भाजपा कांग्रेस पार्टी की पोल खोलते हुए चुनाव मैदान में उतरेगी. कुल मिलाकर भोपालपटनम के चुनाव पर सभी लोगों की नजर रहेगी. क्योंकि यह सीट कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सीट है और पामभोई परिवार का दबदबा यहां कायम है.
राजाओं की नगरी भोपालपटनम में कौन मारेगा इस बार के चुनाव में बाजी?
इसी प्रकार पूर्व मंत्री गागड़ा के राजनीति का टर्निंग प्वाइंट है. यह तेलगु भाषियों का बाहुल्यता है और इस क्षेत्र में कितना दम यशवर्धन राव लगा पाते हैं, देखने वाली बात होगी. जगदलपुर नगरीय निकाय चुनाव (Jagdalpur Urban Body Election) के वे अपराजेय योद्धा माने जाते हैं. नगर पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही सभी पार्टी अपने अपने स्थर से जुट गए हैं. भाजपा ने भोपालपटनम में एक बैठक आयोजित की. जिसमें सारे भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. बैठक में नगर पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई.
वहीं आज कांग्रेस की भी एक बैठक होने जा रही है. जिसमें विधायक समेत नगर पंचायत की जिम्मेदारी संभाल रहे यशवर्धन राव भी मौजूद रहेंगे. नगर पंचायत के चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही चुनावी प्रक्रिया हो गई है. इस बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रत्यक्ष नहीं होगा. इस बार पार्षद ही अध्यक्ष का चयन करेंगे. वहीं पैलेट पेपर से मतदान होगा.