बीजापुर: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ते जा रहें हैं. जिसका कारण लापरवाही से वाहन चलाना है. साथ ही वाहन चलाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान नहीं देना मौत का कारण बन रहा है. शुक्रवार को एक स्वास्थकर्मी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वाहन की ठोकर से यह दुर्घटना होना बताया जा रहा है.
जिला अस्पताल में था कार्यरत
पुलिस ने इस घटना में अज्ञात वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक ब्रजेश (55 वर्ष) भोपालपटनम का रहने वाला बताया जा रहा है. वह जिला अस्पताल में कार्यरत था.
ड्यूटी पर जा रहा था ब्रजेश
मृतक ब्रजेश अपनी दुपहिया वाहन से जिला अस्पताल ड्यूटी पर जा रहा था. तभी महादेव घाटी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी दुपहिया वाहन को ठोकर मार दी. जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए और उन्हें गहरी चोट आई. ठोकर इतनी तेज थी की घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन के चालक की तलाशी कर रही है.
तेज रफ्तार का कहर: सड़क हादसे में 1 युवक की मौत 2 घायल, नशे में था ड्राइवर
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं
यातायात विभाग अनियंत्रित वाहन चालकों पर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके चलते सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है. 2 दिन पहले भी एक सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हुई थी.
हफ्ते भर पहले भी हुई थी दुर्घटना
हफ्ते भर पहले भी बीजापुर और नेमेड़ के बीच हुई दो गाड़ियों की भिड़ंत में एक शख्स की मौत हुई थी. ऐसे में अब यातायात विभाग को वाहन चालकों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सके.