ETV Bharat / state

बीजापुर: 54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन - बीजापुर न्यूज

बीजापुर जिले में लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए एपीएल और बीपीएल कार्डधारियों को राशन मुफ्त में बांटा जा रहा है.

54 thousand 334 families were given free ration in bijapur
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:29 PM IST

बीजापुर: लॉकडाउन के मद्देनजर सीएम ने जिले में निशुल्क राशन वितरण करने के निर्देश दिए थे, जिसमें 54 हजार 334 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया है. वहीं 3 हजार 84 एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपए की दर से अप्रैल महीने का चावल वितरण किया जा रहा है.

54 thousand 334 families were given free ration
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन

खाद्य विभाग के मुताबिक जिले के चारों विकासखंड में 157 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है. जिले में 54 हजार 334 गरीब राशन कार्ड धारक हैं. सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिससे राशन लेने आए लोगों में सामान्य दूरी बनी रहेगी.

54 thousand 334 families were given free ration in bijapur
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि 'जिले के अंतयोदय बीपीएल कार्डधारियों को प्रति कार्ड 35 किलो चावल और प्रति कार्ड 2 किलो अमृत नमक के हिसाब से अप्रैल और मई महीने के लिए एक मुश्त निशुल्क चावल और नमक दिया जा रहा है. इसके अलावा शक्कर, चना, गुड़ भी बांटा जा रहा है. वहीं एपीएल राशन कार्डधारियों को केवल अप्रैल महीने के लिए प्रति किलो 10 रुपए की दर पर चावल दिया जा रहा है.

बीजापुर: लॉकडाउन के मद्देनजर सीएम ने जिले में निशुल्क राशन वितरण करने के निर्देश दिए थे, जिसमें 54 हजार 334 परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया गया है. वहीं 3 हजार 84 एपीएल कार्डधारियों को 10 रुपए की दर से अप्रैल महीने का चावल वितरण किया जा रहा है.

54 thousand 334 families were given free ration
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन

खाद्य विभाग के मुताबिक जिले के चारों विकासखंड में 157 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है. जिले में 54 हजार 334 गरीब राशन कार्ड धारक हैं. सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिससे राशन लेने आए लोगों में सामान्य दूरी बनी रहेगी.

54 thousand 334 families were given free ration in bijapur
54 हजार 334 परिवारों को दिया गया निःशुल्क राशन
जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि 'जिले के अंतयोदय बीपीएल कार्डधारियों को प्रति कार्ड 35 किलो चावल और प्रति कार्ड 2 किलो अमृत नमक के हिसाब से अप्रैल और मई महीने के लिए एक मुश्त निशुल्क चावल और नमक दिया जा रहा है. इसके अलावा शक्कर, चना, गुड़ भी बांटा जा रहा है. वहीं एपीएल राशन कार्डधारियों को केवल अप्रैल महीने के लिए प्रति किलो 10 रुपए की दर पर चावल दिया जा रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.