ETV Bharat / state

बीजापुर शहर में मिले 49 कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में हो रहा है सभी का इलाज - Total Corona positive in Bijapur

बीजापुर शहर में शुक्रवार को 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग से जारी गइडलाइन के मुताबिक सभी संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन में रखकर किया जा रहा है.

49-corona-positive-found-in-bijapur-city
बीजापुर में कोरोना
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:02 AM IST

बीजापुर: कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ के बीजापुर तक पहुंच गया है. बीजापुर शहर में 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है.

शहर के डीएफओ बंगला, डीएफओ ऑफिस, जिला अस्पताल, चद्रंशेखर वार्ड बालक छात्रावास के पीछे, जनपद पंचायत कार्यालय के पास, शिव मंदिर के पास, ब्लॉक कॉलोनी, डीआईजी बंगला, राउतपारा, सीएएफ कोतवाली, फॉरेस्ट कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, न्यू पुलिस लाइन, पुजारीपारा और अटल आवास में एक-एक शख्स संक्रमित हैं. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गए कोविड-19 को लेकर नए दिशा-निर्देश

जिला पंचायत के पास और मिर्चीपारा बीजापुर में दो-दो कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डारापारा, डीआईजी ऑफिस, तहसीलपारा और शांति नगर में तीन-तीन और आरईएस कॉलोनी में चार कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन रखा गया है. शिक्षक आवास कॉलोनी में 6 और डिपोपारा में 8 कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

इधर, छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए ये फैसला लिया है. नए दिशा-निर्देश के तहत किसी भी हाल में दूसके राज्य से आने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव अनिवार्य है. इसके अलावा सभी को आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन करने को लेकर भी आदेश दिए गए हैं.

रिपोर्ट निगेटिव न होने पर होम क्वॉरेंटाइन

नए आदेश में कहा गया है, ऐसे यात्री जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है और कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत होम क्वॉरेंटीन होने के निर्देश दिया जाए. ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है और उन्हें कोविड-19 के लक्षण हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों की फिर से कोविड-19 जांच की जाए. जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत इलाज कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 लक्षण वाले लोग जो जांच में निगेटिव पाये जाते हैं, ऐसे लोगों को आइसोलेट या क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश हैं. इसके अलावा ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास कोविड-19 की जांच रिपोर्च निगेटिव नहीं है, उनका एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती राज्य से आने वाले सड़क मार्ग के सीमा पर ही टेस्ट किया जाए.

पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों की सलाह से होगा इलाज

कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाये गये लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर/डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में उपचार के लिए तत्काल भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 लक्षण वाले शख्स जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है उनका डॉक्टरों से सलाह के बाद उपचार कराने की निर्देश दिए गए हैं.

बीजापुर: कोरोना संक्रमण छत्तीसगढ़ के बीजापुर तक पहुंच गया है. बीजापुर शहर में 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है.

शहर के डीएफओ बंगला, डीएफओ ऑफिस, जिला अस्पताल, चद्रंशेखर वार्ड बालक छात्रावास के पीछे, जनपद पंचायत कार्यालय के पास, शिव मंदिर के पास, ब्लॉक कॉलोनी, डीआईजी बंगला, राउतपारा, सीएएफ कोतवाली, फॉरेस्ट कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, न्यू पुलिस लाइन, पुजारीपारा और अटल आवास में एक-एक शख्स संक्रमित हैं. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए जारी किए गए कोविड-19 को लेकर नए दिशा-निर्देश

जिला पंचायत के पास और मिर्चीपारा बीजापुर में दो-दो कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. डारापारा, डीआईजी ऑफिस, तहसीलपारा और शांति नगर में तीन-तीन और आरईएस कॉलोनी में चार कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन रखा गया है. शिक्षक आवास कॉलोनी में 6 और डिपोपारा में 8 कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.

इधर, छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने दूसरे राज्य से आने वाले लोगों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. विभाग ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए ये फैसला लिया है. नए दिशा-निर्देश के तहत किसी भी हाल में दूसके राज्य से आने वाले लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव अनिवार्य है. इसके अलावा सभी को आइसोलेट और क्वॉरेंटाइन करने को लेकर भी आदेश दिए गए हैं.

रिपोर्ट निगेटिव न होने पर होम क्वॉरेंटाइन

नए आदेश में कहा गया है, ऐसे यात्री जिनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है और कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत होम क्वॉरेंटीन होने के निर्देश दिया जाए. ऐसे यात्री जिनके पास कोविड-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव है और उन्हें कोविड-19 के लक्षण हैं, ऐसे सभी व्यक्तियों की फिर से कोविड-19 जांच की जाए. जांच में पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के एसओपी के तहत इलाज कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोविड-19 लक्षण वाले लोग जो जांच में निगेटिव पाये जाते हैं, ऐसे लोगों को आइसोलेट या क्वॉरेंटाइन करने के निर्देश हैं. इसके अलावा ऐसे सभी व्यक्ति जिनके पास कोविड-19 की जांच रिपोर्च निगेटिव नहीं है, उनका एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और सीमावर्ती राज्य से आने वाले सड़क मार्ग के सीमा पर ही टेस्ट किया जाए.

पॉजिटिव आने पर डॉक्टरों की सलाह से होगा इलाज

कोविड-19 जांच के बाद पॉजिटिव पाये गये लोगों को आवश्यकतानुसार होम आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर/डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में उपचार के लिए तत्काल भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 लक्षण वाले शख्स जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव है उनका डॉक्टरों से सलाह के बाद उपचार कराने की निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.