बीजापुर : उसूर थाने क्षेत्र से जिला पुलिस बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने दो स्थाई वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए नक्सलियों पर हत्या की कोशिश, लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.
दरअसल, सुरक्षा बल के जवान एरिया डोमिनेशन और सर्चिंग के लिए टेकमेटला की ओर निकले थे. इसी दौरान जवानों ने माड़वी सन्ना और मुके को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पढ़ें- रेंगे बर रद्दा नई, पढ़े बर भवन नई, नक्सल के गढ़ म तभो होही पढ़ई
पकड़े गए आरोपियों पर राजद्रोह, हत्या का प्रयास, लूट, आगजनी, बलवा, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनिमय के तहत मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार करने के बाद दोनों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया.