ETV Bharat / state

बीजापुर में खुले दो नए धान खरीदी केंद्र

बीजापुर में भैरमगढ़, माटवाड़ा समेत कई गावों में एक ही धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जबकि यहां कम से कम 4 धान खरीदी केंद्रों की जरूरत है.

धान खरीदी केंद्र उद्घाटन
धान खरीदी केंद्र उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 2:52 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 4:11 PM IST

बिजापुर: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है और इसी के साथ किसानों की परेशानिया भी बढ़ गई हैं. धान खरीदी केंद्रों की कमी के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले में भैरमगढ़, माटवाड़ा समेत कई गावों में एक ही धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जबकि यहां कम से कम 4 धान खरीदी केंद्रों की जरूरत है. इसे देखते हुए दो नए खरीदी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है.

बीजापुर में खुले दो नए धान खरीदी केंद्र

किसानों का कहना है की एक ही धान खरीदी केंद्र होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. पहले तो उन्हें 20 से 30 किलोमीटर दूर धान लेकर जाना पड़ता था और खरीदी केंद्र में भीड़ होने के कारण दो से तीन दिन तक वहीं रुककर धान की रखवाली करनी पड़ती थी.

धान खरीदी केंद्र का किया भूमि पूजन

बताया जा रहा है कि इस बार दो नए धान खरीदी केंद्र खुलने हैं. भैरमगढ़ ब्लॉक के गुदमा क्षेत्र में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से ब्लॉक के लोग खुश हैं. ब्लाक में 25 से 30 गांव आते हैं. वहीं इलमिडी में धान खरीदी केंद्र में 40 से 50 गांव शामिल होंगे. गुदमा के किसानों और ग्रामीणों ने पूरे विधि विधान के साथ नए खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया

बिजापुर: प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है और इसी के साथ किसानों की परेशानिया भी बढ़ गई हैं. धान खरीदी केंद्रों की कमी के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिले में भैरमगढ़, माटवाड़ा समेत कई गावों में एक ही धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं जबकि यहां कम से कम 4 धान खरीदी केंद्रों की जरूरत है. इसे देखते हुए दो नए खरीदी केंद्र खोलने का फैसला लिया गया है.

बीजापुर में खुले दो नए धान खरीदी केंद्र

किसानों का कहना है की एक ही धान खरीदी केंद्र होने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है. पहले तो उन्हें 20 से 30 किलोमीटर दूर धान लेकर जाना पड़ता था और खरीदी केंद्र में भीड़ होने के कारण दो से तीन दिन तक वहीं रुककर धान की रखवाली करनी पड़ती थी.

धान खरीदी केंद्र का किया भूमि पूजन

बताया जा रहा है कि इस बार दो नए धान खरीदी केंद्र खुलने हैं. भैरमगढ़ ब्लॉक के गुदमा क्षेत्र में नए धान खरीदी केंद्र खुलने से ब्लॉक के लोग खुश हैं. ब्लाक में 25 से 30 गांव आते हैं. वहीं इलमिडी में धान खरीदी केंद्र में 40 से 50 गांव शामिल होंगे. गुदमा के किसानों और ग्रामीणों ने पूरे विधि विधान के साथ नए खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया

Intro:जिले में किसानों में व्यस्तता और चिन्ता के परेशानी की समस्या हमेशा झेल कर ही काम करना पड़ता है,कभी बारिश से फसल न खराब हो ।फसल होने के बाद धान खरीदी केंद्र तक धान को लेजकर देने में ।20 से तीस किलो मीटर दूरी तक ले जाकर दो से तीन दिनों तक केंद्र के बाजू ही धान को रख उसकी रखवाली करना पड़ता है ।जब तक लेम्प्स प्रबन्दक अपने कब्जे में न लेले।धान खरीदी केंद्र की कमी के चलते लिसनो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है । जिले में भैरमगढ़, माटवाड़ा,नैमेड,आवापल्ली, मद्देड,चेरपल्ली,भोपालपटनम, बारेगुड़ा ही धान खरीदी केंद्र है जबकि काम से कम 4 खरीदी केन्दों की जरूरत है।


Body:इस बार दो नए धान खरीदी केंद्र खुलने है एक इलमिडी दूसरा गुदमा। जिससे भैरमगढ़ ब्लाक के गुदमा क्षेत्र में आने वाले करीब 25 से 30 गाँव वालों में खुशी है वहो उसूर ब्लॉक के इलमिडी में धान ख़रीदी केंद्र खुलने से 40 से 50 गांव के किसानों में खुशी है।


Conclusion:गुदमा में किशोनो ने व इलाके ग्रामनो ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर धान ख़रीदी केंद्र का भूमि पूजन किया ।वही किसानों को मिलने वाली धान के दर के बारे में भी जानकारी दी दी ।

बाईट सोमैया....किसान
बाईट विक्रम शाह मंडावी...एल एल ए
Last Updated : Dec 2, 2019, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.