बीजापुर: पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली संगठन जनमिलिशिया और भूमकाल मिलिशिया के सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई वर्षों से नक्सली मोर्चे में शामिल होना बताया है.
बासागुड़ा थाने इलाके में जिला पुलिस बल की बस्तर बटालियन और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने नक्सल गश्त के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नक्सलियों और वारंटियों को सुरनार, नेंड्रा समेत गोटटूम इलाके में तलाश कर रही थी. सर्चिंग के दौरान दोनों पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद गिरफ्तार किया गया.
जेल भेजा
बता दें कि पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने गोटटूम नेंड्रा से मडकम हुंगा को पकड़ा है, जो जनमिलिशिया सदस्य है. वहीं बंजाम मासा जो भूमकाल मिलिशिया सदस्य है. फिलहाल दोनों के खिलाफ बासागुड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.