ETV Bharat / state

बीजापुर में दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार - दो नक्सल सदस्यों को गिरफ्तार किया गया

बासागुड़ा थाने इलाके के गोटटूम नेंड्रा के जिला पुलिस बल ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

2 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
2 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 12:28 PM IST

बीजापुर: पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली संगठन जनमिलिशिया और भूमकाल मिलिशिया के सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई वर्षों से नक्सली मोर्चे में शामिल होना बताया है.

बीजापुर में दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर में दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार

बासागुड़ा थाने इलाके में जिला पुलिस बल की बस्तर बटालियन और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने नक्सल गश्त के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नक्सलियों और वारंटियों को सुरनार, नेंड्रा समेत गोटटूम इलाके में तलाश कर रही थी. सर्चिंग के दौरान दोनों पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद गिरफ्तार किया गया.

जेल भेजा
बता दें कि पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने गोटटूम नेंड्रा से मडकम हुंगा को पकड़ा है, जो जनमिलिशिया सदस्य है. वहीं बंजाम मासा जो भूमकाल मिलिशिया सदस्य है. फिलहाल दोनों के खिलाफ बासागुड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.

बीजापुर: पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों नक्सली संगठन जनमिलिशिया और भूमकाल मिलिशिया के सदस्य हैं. पुलिस पूछताछ में दोनों ने कई वर्षों से नक्सली मोर्चे में शामिल होना बताया है.

बीजापुर में दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार
बीजापुर में दो नक्सली सदस्य गिरफ्तार

बासागुड़ा थाने इलाके में जिला पुलिस बल की बस्तर बटालियन और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने नक्सल गश्त के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस नक्सलियों और वारंटियों को सुरनार, नेंड्रा समेत गोटटूम इलाके में तलाश कर रही थी. सर्चिंग के दौरान दोनों पर पुलिस को शक हुआ. इसके बाद गिरफ्तार किया गया.

जेल भेजा
बता दें कि पुलिस और कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी ने गोटटूम नेंड्रा से मडकम हुंगा को पकड़ा है, जो जनमिलिशिया सदस्य है. वहीं बंजाम मासा जो भूमकाल मिलिशिया सदस्य है. फिलहाल दोनों के खिलाफ बासागुड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है. दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.

Intro:बीजापुर जिले के थाना बासागुड़ा से जिला बल, बस्तर बटालियन एवं कोबरा 204 की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त सर्चिंग, नक्सली आरोपियों एवं वारंटियों की पता तलाश में सुरनार, नेण्ड्रा, गोटटूम की ओर रवाना हुईं थी ।

Body:सर्चिंग के दौरान गोटटूम नेण्ड्रा से 02 संदिग्ध को पकड़ा गया । मडकम हुंगा जो मिलिशिया सदस्य है वही बंजाम मासा जो भूमकाल मिलिशिया सदस्य है। दोनो के विरूद्ध थाना बासागुड़ा में 01-01 स्थाई वांरट लंबित रहा।


Conclusion:थाना बासागुडा में विधिवत कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.