दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में नक्सली पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 2018 में निलवाया मुठभेड़ में दूरदर्शन के कैमरामैन की हत्या में शामिल 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर कर दिया है. नक्सली भीमा ने एसपी और कलेक्टर के सामने आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की है.
मामले की जानकारी देते हुए दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि समर्पित नक्सली साल 2014 से नक्सली संगठन में सक्रिय था और कई बड़ी वारदातों में शामिल रहा है. आत्मसमर्पण के तुरंत बाद भीमा को दंतेवाड़ा कलेक्टर और एसपी ने 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देते हुए मुख्यधारा से जुड़ने के उसके फैसले को सराहा है.
पढ़ें: सुकमा : तीन इनामी सहित पांच नक्सलियों ने किया सरेंडर
2 लाख रुपये का है इनाम
समर्पित नक्सली भीमा 2018 में निलवाया में हुए मुठभेड़ में भी शामिल रहा है. इस मुठभेड़ में डीडी न्यूज के एक कैमरामैन सहित 4 जवान शहीद हो गए थे. समर्पित नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 2 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है.
10 दिनों में सरेंडर नक्सली
पुलिस नक्सलियों को पकड़ने के लिए कोई न कोई अभियान चला रही है. बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों को पहले भी सफलताएं मिली है. बीते 10 दिनों बड़ी संख्या में नक्सलियों ने सरेंडर किया है. हाल ही में बीजापुर में एक हार्डकोर नक्सली दंपति ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित था.
पढ़ें: बीजापुर: हार्डकोर नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़ी वारदातों में थे शामिल
इससे पहले सुकमा में भी 3 इनामी समेत 5 नक्सलियों ने एसपी शलभ सिन्हा के सामने सरेंडर किया था. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. दोनों नक्सलियों पर 5 लाख रुपये का इनाम था. वहीं एक नक्सली पर 2 लाख का इनाम था. सरेंडर करने वाली महिला नक्सली पर पांच लाख का इनाम घोषित था. सभी नक्सलियों पर बुरकापाल जैसी कई बड़ी वारदातों में शामिल होने का आरोप है.