बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिले के कुछ प्रतिष्ठानों के परिवार में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से दुकानों को सील कर दिया है. कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अगले आदेश तक दुकानों को नहीं खोला जाएगा.
पढ़ें- बीजापुर: जिले में चल रहे निमार्ण कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
बीजापुर तहसीलदार टीपी साहू, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया ने पुलिस की टीम के साथ मिलकर इन दुकानों को सील किया. जिले में कुल 10 दुकानों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सील किया गया है. जानकारी में बताया कि इन दुकानों को आगामी आदेश तक सील किया गया है.इन प्रतिष्ठानों के परिवार में माता-पिता और अन्य सगे संबंधी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.आगे की सावधानी के लिए यह कार्रवाई की गई है.
इन दुकानों को किया गया सील
- गणपति क्लॉथ स्टोर्स मेंन रोड
- शुगुन ब्यूटी पार्लर
- जयसवाल किराना स्टोर्स
- दिलीप किराना स्टोर्स
- मनीष स्टोर्स मेन रोड
- माजीसा मेडिकल स्टोर्स मेन रोड
- शांति क्लॉथ स्टोर्स
- प्रेम कलेक्शन
- नमन किराना
- हार्डवेयर दुकान शामिल है.
प्रशासन सख्ती से कर रहा कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कोरोना नियंत्रण के लिए सख्ती बढ़ती जा रही है, बीजापुर मुख्यालय ही नहीं जिले के भोपालपटनम, आवापल्ली भैरमगढ़, मद्देड, नेमेड समेत कई जगहों पर पूरी सख्ती से कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने बगैर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग नहीं करने वाले दुकानों पर कार्रवाई की जाएगी. दुकानदार और ग्राहक दोनों को मास्क पहनने का आदेश भी दिया गया है.