ETV Bharat / state

बीजापुर: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

नक्सल विरोधी अभियान के तहत उसूर थाना पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नक्सली पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है.

1 lakh rupees rewarded naxalite arrested
1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 5:58 PM IST

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

जिला बल की कार्रवाई

जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान नड़पल्ली, मारूड़बाका की ओर रवाना हुआ थे. जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारूड़बाका से DKAMS अध्यक्ष पूनेम बिंदा को मारूड़बाका के जंगलों में पकड़ा गया.

नक्सली के खिलाफ वारंट लंबित

पकड़ा गया नक्सली उसूर थाना क्षेत्र में करीब 6 घटनाओं में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ उसूर थाना में 6 स्थाई वांरट भी लंबित है. उसूर थाना में विधिवत कार्रवाई के बाद नक्सली को बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया.

पढे़ं: बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

इन घटनाओं में शामिल था नक्सली

  • 3 फरवरी 2006 को मारूड़बाका आश्रम भवन में शिक्षकों को बंदी बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था.
  • 31 जनवरी 2007 को पुजारी कांकेर के जंगलों में पुलिस पार्टी पर बम बलास्ट कर फायरिंग की घटना में भी शामिल था.
  • 4 अगस्त 2015 को उसूर आवापल्ली मार्ग पर 7 जगहों में गडढ़ा कर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने और मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में भी शामिल था.
  • 30 अप्रैल 2016 को भी नक्सली ने उसूर से आवापल्ली मार्ग पर 9 जगहों में गडढ़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया था
  • 13 जून 2018 को मारूड़बाका निवासी रामा पोडियाम के घर से टैक्ट्रर, ट्राली, छड़, सिमेंट, 4 लाख 90 हजार नकद लूटकर ले जाने की घटना को भी अंजाम दिया था.
  • 3 जून 2018 को गलगम के 2 ग्रामीणों के अपहरण की घटना में शामिल था.

बीजापुर: नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना उसूर में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए नक्सली पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था. इसके अलावा बीजापुर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने भी 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.

जिला बल की कार्रवाई

जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान नड़पल्ली, मारूड़बाका की ओर रवाना हुआ थे. जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मारूड़बाका से DKAMS अध्यक्ष पूनेम बिंदा को मारूड़बाका के जंगलों में पकड़ा गया.

नक्सली के खिलाफ वारंट लंबित

पकड़ा गया नक्सली उसूर थाना क्षेत्र में करीब 6 घटनाओं में शामिल था. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ उसूर थाना में 6 स्थाई वांरट भी लंबित है. उसूर थाना में विधिवत कार्रवाई के बाद नक्सली को बीजापुर न्यायालय में पेश किया गया.

पढे़ं: बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

इन घटनाओं में शामिल था नक्सली

  • 3 फरवरी 2006 को मारूड़बाका आश्रम भवन में शिक्षकों को बंदी बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया था.
  • 31 जनवरी 2007 को पुजारी कांकेर के जंगलों में पुलिस पार्टी पर बम बलास्ट कर फायरिंग की घटना में भी शामिल था.
  • 4 अगस्त 2015 को उसूर आवापल्ली मार्ग पर 7 जगहों में गडढ़ा कर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने और मार्ग अवरूद्ध करने की घटना में भी शामिल था.
  • 30 अप्रैल 2016 को भी नक्सली ने उसूर से आवापल्ली मार्ग पर 9 जगहों में गडढ़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया था
  • 13 जून 2018 को मारूड़बाका निवासी रामा पोडियाम के घर से टैक्ट्रर, ट्राली, छड़, सिमेंट, 4 लाख 90 हजार नकद लूटकर ले जाने की घटना को भी अंजाम दिया था.
  • 3 जून 2018 को गलगम के 2 ग्रामीणों के अपहरण की घटना में शामिल था.
Last Updated : Jan 4, 2021, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.