बेमेतरा: बेमेतरा जिला के देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के रौद्रा गांव में एक शख्स के सिर को पत्थर से कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम मोहन साहू है. उसकी उम्र 40 साल है. आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गांव में ही मिला शव: पुलिस चौकी देवरबीजा के अंतर्गत पड़ने वाले रौद्रा गांव में ही मोहन का शव मिला है. शव खून से सना पड़ा हुआ था. किसी ने बड़ी बेरहमी से मोहन के सिर पर पत्थर से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस: बेमेतरा एसडीओपी मनोज कुमार तिर्की ने बताया, "घटना की जानकारी मिलने के बाद साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है."
यह भी पढ़ें: Bilaspur news: बिलासपुर में फंदे से झूलती मिली मां बेटी की लाश
जिले में लगातार बढ़ रही हत्या की वारदात: बेमेतरा में लगातार हत्या के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साजा क्षेत्र के बिरनपुर हत्याकांड के बाद से जिले में हत्या का सिलसिला जारी है. साल 2021 में बेमेतरा जिला में हत्या के 22 मामले सामने आए थे.जबकि 2022 में जिले में हत्या के 31 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद साल 2023 में भी हत्या के केस कम होने का नाम नहीं ले रहा.