बेमेतरा: पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद से लगातार उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) में बिखराव देखने को मिल रहा है. बेमेतरा विधानसभा से पार्टी की ओर से प्रत्याशी रहे पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद खास माने जाने वाले योगेश तिवारी ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसे जनता कांग्रेस पार्टी को मिले बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
योगेश तिवारी ने अपना इस्तीफा पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष अमित जोगी को सौंप है. अमित जोगी ने योगेश तिवारी के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए ट्वीट भी किया है. उन्होंने जानकारी दी है कि मैं आपके इस्तीफा को स्वीकार करते हुए कोर कमेटी को अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर रहा हूं.
योगेश तिवारी ने अपने इस्तीफे में अमित जोगी को संबोधित करते हुए लिखा है कि, भईया नमस्ते मैं प्रथामिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. भईया आपके परिवार से जो मान-सम्मान दिया है उसे इस जीवन में नहीं भुला पाऊंगा. आपके परिवार का सदस्य था. आज भी आपके परिवार को मेरा परिवार मानता हूं. लेकिन राजनीतिक रूप से अब विचार नहीं मिल रहे हैं. इसलिए इस्तीफा भेज रहा हूं. यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. आगे राजनीति में क्या करना है इसका फैसला अपने शुभचिंतकों के साथ चर्चा कर लूंगा.
पढ़ें: आज से 29 जुलाई तक LOCK हो रही राजधानी, इन जिलों में भी लॉकडाउन का फैसला
अमित ने किया ट्वीट
योगेश तिवारी के इस्तीफे के बाद अमित जोगी ने 2 ट्वीट किए. अमित ने लिखा कि आपका इस्तीफा मैं बहुत दुःख के साथ स्वीकार करते हुए @jantacongressj की कोर कमिटी को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर रहा हूं. आप भले ही दल का नहीं लेकिन जोगी परिवार के दिल का हिस्सा हमेशा रहेंगे. स्वर्गीय पापा @ajitjogi_cg जी और मेरे परिवार को सुख-दुख में आपने निस्वार्थ भावना से बहुत कुछ दिया है. मुझे पूरी आशा है कि ये प्रेम आगे भी बना रहेगा. मम्मी, ऋचा और मैं आपके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की कामना करते हैं. भाभी और बच्चों को खूब सारा प्यार.
बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान बेमेतरा में जनता कांग्रेस के प्रत्याशी रहे योगेश तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेहद करीबी माने जाते रहे हैं. अजीत जोगी ने साल 2008 में रायपुर विधानसभा से दक्षिण की टिकट योगेश तिवारी को दी थी, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. जिसके बाद जनता कांग्रेस पार्टी बनाने के बाद 2018 में उन्होंने बेमेतरा विधानसभा से योगेश तिवारी को टिकट दिया जहां वे फिर चुनाव हार गए. अब ये देखने वाली बात होगी कि योगेश तिवारी किसका हाथ थामते हैं.