ETV Bharat / state

year ender 2022: बेमेतरा की साल 2022 की बड़ी घटनाएं, जो बनीं छत्तीसगढ़ की सुर्खियां - छत्तीसगढ़ ईयर एंडर 2022

साल 2022 अब विदाई की ओर है. नए साल का आगमन होने जा रहा है . year ender 2022 बेमेतरा जिला के लिए 2022 का वर्ष उतार चढ़ाव भरा रहा. जहां जिलेवासियों को कोरोना महामारी और बाढ़ जैसे आपदा का सामना करना पड़ा. big incidents of bemetra in 2022. बेमेतरा के लोगों को कोरोना महामारी और बाढ़ दोनों से राहत मिली और अब लोगों को 2023 वर्ष की नई किरण नई ऊर्जा लेकर आने का उम्मीद है. look back 2022

major events of 2022 from Bemetara
बेमेतरा से ये रहीं 2022 की बड़ी घटनाएं
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 6:12 PM IST

बेमेतरा: साल 2022 में बेमेतरा में हुई हत्या दिल दहला देने वाली रही. year ender 2022 वहीं जिले के मारो और थानखम्हरिया नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी का कब्जा जमा.भिंभौरी को नई तहसील बनाया गया. big incidents of bemetra in 2022. इस तरह बेमेतरा में कई बड़ी घटनाएं घटी.

  1. 2022 में बाढ़ ने बिगाड़े हालात: छत्तीसगढ़ में हुई झमाझम बारिश का असर बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिला. जुलाई अगस्त महीने में जिले की शिवनाथ, हाफ और फोक नदियां अपने पूरे शबाब पर रही. जिसके कारण रिहायशी इलाकों एवं गांव जलमग्न हो गए. (chhattisgarh year ender 2022) वहीं कई गांव से संपर्क टूट गया. बाढ़ से पूरे जिले में फसलें बर्बाद हुई और कई लोगों की जानें गई bemetra latest news
    Flood like situation in Bemetara in 2022
    बेमेतरा में 2022 में बाढ़ जैसे हालात

  2. सरपंच संघ ने सरपंच दंपति का शव रखकर किया चक्काजाम: 10 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत चरगवां की महिला सरपंच और उसके पति की नगपुरा प्रतापपुर मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया गया कि तेज रफ्तार डीजे गाड़ी की ठोकर से उनकी मौत हुई . नवागढ़ थाने की पुलिस मर्ग कायम किया. घटना के बाद बेमेतरा सरपंच संघ ने दंपति का शव नवागढ मुख्य चौक में घंटो रखकर चक्काजाम किया. सरपंच संघ 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी की मांग कर रहे थे. साथ ही उनके तीन बच्चों को भरण पोषण सरकार की तरफ से करने की भी मांग की थी. लकिन जिला प्रशासन ने 25-25 हजार रुपये और मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की.
  3. ऐतिहासिक बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला: नगर के शताब्दी वर्ष पूर्ण कर चुके ऐतिहासिक बेसिक स्कूल को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया. लिकिन स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझता रहा. लगातार पालक शिक्षकों की मांग करते रहे. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक शिक्षकों की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं की. जिससे पालक नाराज रहे. दो बार 4 नवंबर और 25 नवंबर को बेसिक स्कूल में पालकों ने तालाबंदी की.
    Parents put lock in basic school
    बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला
  4. कर्तव्य पथ निर्माण में बेमेतरा की बेटी का सहयोग: बेमेतरा से सेंट्रल विस्टा तक का सफर पूरा करना अपने आप में काफी बड़ा सफर है. इस मुकाम को हासिल किया है. बेमेतरा की नांदघाट इलाके के पुटपुरा गांव की बेटी कविता जिन्होंने अपनी काबलियत के दम पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में जगह पाई. कविता सेंट्रल विस्टा वैन्यू रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. उन्होंने कर्तव्य पथ को बनाने में भी योगदान दिया है. पीएम ने उनसे मुलाकात कर उन्हें शाबाशी दी.
    Bemetara daughter part of construction of duty path
    कर्तव्य पथ निर्माण में बेमेतरा की बेटी की भी रही भागीदारी

  5. गणेश विसर्जन के दौरान हांफ नदी में बहा युवक: 10 सितंबर को बेमेतरा जिला के बेरला क्षेत्र के सिवार में गणेश विसर्जन के दौरान युवक विक्की मरकाम शिवनाथ नदी में बह गया. घटना के बाद बेरला थाना की पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन में जुटी और 24 घंटे के बाद युवक के शव बाहर निकाला गया.
    Youth drowned in river during immersion
    विसर्जन के दौरान नदी में बहा युवक

  6. गोल्डन बुक में शामिल हुआ बेरला का गर्भधारण संस्कार समारोह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के बेरला क्षेत्र के सिलघट में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव में शामिल हुए. इस कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ.
    pregnancy ceremony was included in Golden Book
    गोल्डन बुक में शामिल हुआ गर्भधारण संस्कार समारोह
  7. जहरीले कीट के काटने से हुई दो बहनों की मौत:24 अगस्त को जिला के थानखम्हरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्यामपुरकांपा गांव में रहस्यमयी तरीके से दो सगी बहनों की मौत का मामला सामने आया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा रहा. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला कि किसी जहरीले कीट के काटने से दोनों सगी बहनों की मौत हो गयी है.
  8. नगर पंचायत थानखम्हरिया में हुआ तख्ता पलट: 24 अगस्त को जिला के नगर पंचायत थानखम्हरिया में अध्यक्ष पद के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. भाजपा समर्थित अध्यक्ष अंजना राजेश ठाकुर को 20 महीने में ही कुर्सी छोड़नी पड़ी है अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 4 मत पड़े है.आपको बता दें कि 10 मई को थानखम्हरिया नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने अध्यक्ष पर अनेक आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिस पर तत्कालीन कलेक्टर ने 25 मई की तिथि अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनी थी. इसके लिए तत्कालीन एसडीएम दुर्गेश वर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था.लेकिन हाईकोर्ट स्थगन आदेश होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई थी. रोक हटने के बाद जब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत पड़े तो बीजेपी समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी डगमगा गई. 15 पार्षदों वाली नगर पंचायत थानखम्हरिया में राजनीति गरमाई. जिसके बाद पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव पर साजा एसडीएम धनराज मरकाम की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. जिसमें अविश्वास के पक्ष में 11 और प्रस्ताव के विरुद्ध 4 मत पड़े.
    The coup took place in Thankamhariya
    थानखम्हरिया में हुआ तख्ता पलट
  9. कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या: बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरझोला गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को खर्च के पैसे नहीं देने के कारण मौत के घाट उतार दिया. साजा थाना की पुलिस ने आरोपी युवक दौवाराम सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह घटना 7 अगस्त की है. आरोपी दौवाराम सोनकर ने अपने पिता गिरधारी सोनकर (50 वर्ष) की हत्या की. वह खुद ही शिकायतकर्ता बनकर साजा के थाने पहुंच गया और पुलिस को पिता की सुरही नदी के किनारे शव मिलने की बात कही.साजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस को प्रार्थी यानी मृतक के बेटे पर ही संदेह हुआ. इसके बाद साजा थाना पुलिस ने बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर लिया. वहीं दूसरा मामला 7 दिसंबर का है पिता के शराब पीने और घर में अक्सर विवाद करने की आदत से परेशान दो बेटों ने ही अपने पिता की गला घोंट कर हत्या की थी. मामले में तीसरा आरोपी बुआ का लड़का है. तीनों ने मिलकर हत्या के बाद शव को शिवनाथ नदी में फेंक दिया था. मामला 7 दिसंबर का है.
  10. SDM दफ्तर में एंटी करप्शन की दबिश: 28 फरवरी को रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बेमेतरा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया. साजा एसडीएम ऑफिस में पदस्थ क्लर्क मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने आरोपी क्लर्क को पीड़ित से 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 7 (क) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई थी. पीड़ित ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके पिता की बांधा तालाब में डूबने से मौत हो गई थी.मां ने शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम ऑफिस में आवेदन दिया था. जो लंबित होने के कारण मुआवजा राशि नहीं मिल पाई थी. मुआवजा राशि देने के लिए एसडीएम ऑफिस के क्लर्क हनी कश्यप ने 50 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित जब क्लर्क को 10 हजार रुपए दे रहा था. उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  11. खाद्य अधिकारी हुए निलंबित: 2 अप्रैल को बेमेतरा जिले के सेवा सहकारी समिति कुंरा में पुराने धान का समिति द्वारा परिवहन किये जाने का आरोप है. इस मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बेमेतरा के प्रभारी खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला जिले के सेवा सहकारी समिति कुंरा से जुड़ा हुआ है. जहां नए धान के एवज में पुराने धान का परिवहन सेवा सहकारी समिति द्वारा किया गया था. शिकायत के बाद बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच के लिए भेजा था. वहीं एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल की भूमिका संदिग्ध प्रतिवेदित हुई. कार्य के प्रति अनुशासनहीनता लापरवाही और विभागीय निर्देशों के अवेहलना के दृष्टिगत शासन ने खाद्य अधिकारी को निलंबित किया.

यह भी पढें: बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

बेमेतरा: साल 2022 में बेमेतरा में हुई हत्या दिल दहला देने वाली रही. year ender 2022 वहीं जिले के मारो और थानखम्हरिया नगर पंचायत में कांग्रेस पार्टी का कब्जा जमा.भिंभौरी को नई तहसील बनाया गया. big incidents of bemetra in 2022. इस तरह बेमेतरा में कई बड़ी घटनाएं घटी.

  1. 2022 में बाढ़ ने बिगाड़े हालात: छत्तीसगढ़ में हुई झमाझम बारिश का असर बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिला. जुलाई अगस्त महीने में जिले की शिवनाथ, हाफ और फोक नदियां अपने पूरे शबाब पर रही. जिसके कारण रिहायशी इलाकों एवं गांव जलमग्न हो गए. (chhattisgarh year ender 2022) वहीं कई गांव से संपर्क टूट गया. बाढ़ से पूरे जिले में फसलें बर्बाद हुई और कई लोगों की जानें गई bemetra latest news
    Flood like situation in Bemetara in 2022
    बेमेतरा में 2022 में बाढ़ जैसे हालात

  2. सरपंच संघ ने सरपंच दंपति का शव रखकर किया चक्काजाम: 10 सितंबर 2022 को ग्राम पंचायत चरगवां की महिला सरपंच और उसके पति की नगपुरा प्रतापपुर मार्ग पर सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया गया कि तेज रफ्तार डीजे गाड़ी की ठोकर से उनकी मौत हुई . नवागढ़ थाने की पुलिस मर्ग कायम किया. घटना के बाद बेमेतरा सरपंच संघ ने दंपति का शव नवागढ मुख्य चौक में घंटो रखकर चक्काजाम किया. सरपंच संघ 50 लाख रुपये मुआवजा की मांग के साथ परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी की मांग कर रहे थे. साथ ही उनके तीन बच्चों को भरण पोषण सरकार की तरफ से करने की भी मांग की थी. लकिन जिला प्रशासन ने 25-25 हजार रुपये और मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा की.
  3. ऐतिहासिक बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला: नगर के शताब्दी वर्ष पूर्ण कर चुके ऐतिहासिक बेसिक स्कूल को आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बनाया गया. लिकिन स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझता रहा. लगातार पालक शिक्षकों की मांग करते रहे. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अब तक शिक्षकों की व्यवस्था समुचित तरीके से नहीं की. जिससे पालक नाराज रहे. दो बार 4 नवंबर और 25 नवंबर को बेसिक स्कूल में पालकों ने तालाबंदी की.
    Parents put lock in basic school
    बेसिक स्कूल में पालकों ने जड़ा ताला
  4. कर्तव्य पथ निर्माण में बेमेतरा की बेटी का सहयोग: बेमेतरा से सेंट्रल विस्टा तक का सफर पूरा करना अपने आप में काफी बड़ा सफर है. इस मुकाम को हासिल किया है. बेमेतरा की नांदघाट इलाके के पुटपुरा गांव की बेटी कविता जिन्होंने अपनी काबलियत के दम पर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में जगह पाई. कविता सेंट्रल विस्टा वैन्यू रिडेवलेपमेंट प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. उन्होंने कर्तव्य पथ को बनाने में भी योगदान दिया है. पीएम ने उनसे मुलाकात कर उन्हें शाबाशी दी.
    Bemetara daughter part of construction of duty path
    कर्तव्य पथ निर्माण में बेमेतरा की बेटी की भी रही भागीदारी

  5. गणेश विसर्जन के दौरान हांफ नदी में बहा युवक: 10 सितंबर को बेमेतरा जिला के बेरला क्षेत्र के सिवार में गणेश विसर्जन के दौरान युवक विक्की मरकाम शिवनाथ नदी में बह गया. घटना के बाद बेरला थाना की पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की खोजबीन में जुटी और 24 घंटे के बाद युवक के शव बाहर निकाला गया.
    Youth drowned in river during immersion
    विसर्जन के दौरान नदी में बहा युवक

  6. गोल्डन बुक में शामिल हुआ बेरला का गर्भधारण संस्कार समारोह: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा के बेरला क्षेत्र के सिलघट में अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय गर्भ संस्कार महोत्सव में शामिल हुए. इस कार्यक्रम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ.
    pregnancy ceremony was included in Golden Book
    गोल्डन बुक में शामिल हुआ गर्भधारण संस्कार समारोह
  7. जहरीले कीट के काटने से हुई दो बहनों की मौत:24 अगस्त को जिला के थानखम्हरिया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले श्यामपुरकांपा गांव में रहस्यमयी तरीके से दो सगी बहनों की मौत का मामला सामने आया. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा रहा. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चला कि किसी जहरीले कीट के काटने से दोनों सगी बहनों की मौत हो गयी है.
  8. नगर पंचायत थानखम्हरिया में हुआ तख्ता पलट: 24 अगस्त को जिला के नगर पंचायत थानखम्हरिया में अध्यक्ष पद के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया. भाजपा समर्थित अध्यक्ष अंजना राजेश ठाकुर को 20 महीने में ही कुर्सी छोड़नी पड़ी है अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 और विपक्ष में 4 मत पड़े है.आपको बता दें कि 10 मई को थानखम्हरिया नगर पंचायत के कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने अध्यक्ष पर अनेक आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जिस पर तत्कालीन कलेक्टर ने 25 मई की तिथि अविश्वास प्रस्ताव के लिए चुनी थी. इसके लिए तत्कालीन एसडीएम दुर्गेश वर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया था.लेकिन हाईकोर्ट स्थगन आदेश होने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई थी. रोक हटने के बाद जब अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मत पड़े तो बीजेपी समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी डगमगा गई. 15 पार्षदों वाली नगर पंचायत थानखम्हरिया में राजनीति गरमाई. जिसके बाद पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव पर साजा एसडीएम धनराज मरकाम की उपस्थिति में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ. जिसमें अविश्वास के पक्ष में 11 और प्रस्ताव के विरुद्ध 4 मत पड़े.
    The coup took place in Thankamhariya
    थानखम्हरिया में हुआ तख्ता पलट
  9. कलयुगी बेटों ने की पिता की हत्या: बेमेतरा जिला के साजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरझोला गांव में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता को खर्च के पैसे नहीं देने के कारण मौत के घाट उतार दिया. साजा थाना की पुलिस ने आरोपी युवक दौवाराम सोनकर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह घटना 7 अगस्त की है. आरोपी दौवाराम सोनकर ने अपने पिता गिरधारी सोनकर (50 वर्ष) की हत्या की. वह खुद ही शिकायतकर्ता बनकर साजा के थाने पहुंच गया और पुलिस को पिता की सुरही नदी के किनारे शव मिलने की बात कही.साजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. पुलिस को प्रार्थी यानी मृतक के बेटे पर ही संदेह हुआ. इसके बाद साजा थाना पुलिस ने बेटे से कड़ी पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर लिया. वहीं दूसरा मामला 7 दिसंबर का है पिता के शराब पीने और घर में अक्सर विवाद करने की आदत से परेशान दो बेटों ने ही अपने पिता की गला घोंट कर हत्या की थी. मामले में तीसरा आरोपी बुआ का लड़का है. तीनों ने मिलकर हत्या के बाद शव को शिवनाथ नदी में फेंक दिया था. मामला 7 दिसंबर का है.
  10. SDM दफ्तर में एंटी करप्शन की दबिश: 28 फरवरी को रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बेमेतरा एसडीएम ऑफिस में रिश्वत लेते क्लर्क को गिरफ्तार किया. साजा एसडीएम ऑफिस में पदस्थ क्लर्क मुआवजा राशि दिलाने के नाम पर पीड़ित से 50 हजार रुपये की मांग की थी. टीम ने आरोपी क्लर्क को पीड़ित से 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ धारा 7 (क) भ्रष्टाचार अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई की गई थी. पीड़ित ने रायपुर एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी कि उसके पिता की बांधा तालाब में डूबने से मौत हो गई थी.मां ने शासन से मिलने वाली मुआवजा राशि के लिए बेमेतरा जिले के साजा एसडीएम ऑफिस में आवेदन दिया था. जो लंबित होने के कारण मुआवजा राशि नहीं मिल पाई थी. मुआवजा राशि देने के लिए एसडीएम ऑफिस के क्लर्क हनी कश्यप ने 50 हजार रुपये की मांग की. पीड़ित जब क्लर्क को 10 हजार रुपए दे रहा था. उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
  11. खाद्य अधिकारी हुए निलंबित: 2 अप्रैल को बेमेतरा जिले के सेवा सहकारी समिति कुंरा में पुराने धान का समिति द्वारा परिवहन किये जाने का आरोप है. इस मामले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने बेमेतरा के प्रभारी खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल को निलंबित कर दिया है. पूरा मामला जिले के सेवा सहकारी समिति कुंरा से जुड़ा हुआ है. जहां नए धान के एवज में पुराने धान का परिवहन सेवा सहकारी समिति द्वारा किया गया था. शिकायत के बाद बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने नवागढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच के लिए भेजा था. वहीं एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल की भूमिका संदिग्ध प्रतिवेदित हुई. कार्य के प्रति अनुशासनहीनता लापरवाही और विभागीय निर्देशों के अवेहलना के दृष्टिगत शासन ने खाद्य अधिकारी को निलंबित किया.

यह भी पढें: बेमेतरा में जिला स्तरीय जन चौपाल शिविर, लोगों की समस्याओं का हुआ निपटारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.