बेमेतरा: जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी में महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है. दाढ़ी थाना पुलिस जांच में जुटी है.
पढ़ें- रायपुर: निजी होटल में पुलिस ने मारा छापा, देह व्यापार में लिप्त 5 लोग गिरफ्तार
तकरीबन 2 साल पहले कबीरधाम जिले के खेलटुकरी गांव की 20 वर्षीय रितु साहू की शादी ग्राम बंधी निवासी नूनकरण साहू से हुई थी. सोमवार को महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने थाने में युवक और उसके परिजनों के खिलाफ शिकायत की है. परिजनों का कहना है कि ससुराल वाले महिला से मारपीट करते थे. उन्होंने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने थाने में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है. जिसके बाद वे बंदी पहुंचे थे. जब तक वे गांव पहुंचे, उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि मृतका के ससुरालवालों ने आत्महत्या की सूचना दी है, जिस पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. वहीं मायके पक्ष के लोग हत्या की बात कह रहे हैं. मृतका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.