ETV Bharat / state

बेमेतराः मौसम में बदलाव से फसलों पर मंडरा रहा ये 'कहर', मुश्किल में किसान

बेमेतराः जिले के किसान इन दिनों मौसम में आए बदलाव से खासा परेशान चल रहे हैं. इसका असर सीधे तौर पर चने की फसल में देखा जा रहा है. फसल में कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है.

चने की फसल
author img

By

Published : Feb 14, 2019, 1:46 PM IST

बीते दस दिनों से मौसम में काफी बदलाव हुए हैं. इससे कीट चने के फसलों और फूलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. कीटों का असर अरहर के फूलों पर भी देखा जा रहा है. इस समस्या से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडिओ

undefined
किसानों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. फसलों को इससे बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है.

बीते दस दिनों से मौसम में काफी बदलाव हुए हैं. इससे कीट चने के फसलों और फूलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. कीटों का असर अरहर के फूलों पर भी देखा जा रहा है. इस समस्या से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडिओ

undefined
किसानों ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण कीटों का प्रकोप तेजी से बढ़ा है. फसलों को इससे बचाने के लिए कीटनाशक दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है.
Intro:मौषम में बदलाव से चना की फसल में कीट का प्रकोप
किसान हो रहे परेशान ,कीटनाशक दवाइयो का कर रहे छिड़काव

बेमेतरा 13 फ़रवरी

विगत दस दिनों से मौसम में बदलाव की वजह से चना की फसल में किट व्याधि के प्रकोप से किसान परेशान नज़र आ रहे है। कीटों के प्रकोप से बचने किसान लगातार फ़सल पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहे है।

मौसम में बदली की वजह से कीटो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है जिससे चना के फूल और फल दोनों को नुकसान है। चना की फसल में पहले तो किसान उट्ठा रोग से परेशान रहे फिर बदली की वजह से कीटो से परेशान नज़र आ रहे है।

किसानों के माथे पर चिंता की लकीर यह साफ बता रही है कि मुख्य फसल चना उट्ठा और कटुवा के प्रकोप से आधी ही बची है चना के साथ ही अरहर की फसल पर भी कीटो का प्रकोप है जिससे अरहर के फूल झड़ गए है । उट्ठा रोग से चना पिला होकर लगातार मर रहा है।

किसान कन्हैया साहू ठलहा राम साहू शत्रुहन ध्रुव ने बताया कि बदली की वजह से कीटो का प्रकोप बढ़ा है इसलिए कीटनाशक दवाओ का स्पेयर किया जा रहा है।

बाईट-लाल टी शर्ट शत्रुहन साहू किसान
बाईट लाल गमछा ठलहा राम किसान
बाईट-सफेद गमछा कन्हैया साहू किसान






Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.