बेमेतरा: जिले के गांवों में खारे पानी से निजात दिलाने नलजल योजना के तहत बनाये गए पानी टंकी का ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा हैं. आलम ये है कि जिले के नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव में बनाई गयी पानी टंकी से 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप है. जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए मशक्कत करना पड़ रहा हैं.
4 महीने से पानी टंकी से जलापूर्ति ठप, ग्रामीण हलाकान
अंधियारखोर में 4 साल पहले नलजल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया. जो 3 साल तक शुरू ही नहीं हो पाया. पिछले साल से पानी की सप्लाई शुरू हुई. जो सड़क निर्माण की वजह से पाइप लाइन में टूट-फूट और लीकेज की भेंट चढ़ गई है. आए दिन पानी सप्लाई बंद रहती है. जिसके कारण ग्रामीणों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण पेयजल के लिए मशक्कत कर रहे हैं.
मौसम में फिर हो सकता है बदलाव, गरज-चमक की आशंका
जल संकट से परेशान अंधियारखोरवासी
गांव में भूजल स्तर गिरने से दर्जनों हैंडपंप बंद पड़े हैं. जीवनदायनी हाफ नदी सूखने की कगार पर है. जिसमे मुश्किल से महीने दिनों का पानी है. गांव में 5 सरकारी हैंडपम्प ही चालू है. जिस पर गांव भर के ग्रामीण पेयजल के लिए आश्रित हैं. अंधियारखोर निवासी पंचम सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 दिनों से पानी टंकी से पानी सप्लाई बंद है. जिससे पानी के लिए दूर दराज जाना पड़ रहा है और हैंडपम्प पर आश्रित हैं. गांव के मनहरण यादव, शरद मिश्रा ने कहा की गांव में बनी पानी टंकी शो-पीस है. इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. आए दिन पानी टंकी से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है.
इस बारे में नलजल योजना प्रभारी आशालता गुप्ता ने फोन पर बताया की कटई गांव में सड़क निर्माण के कारण पानी टंकी फूटी है. इसलिए व्यवस्था बाधित हुई है. जल्द ही ठीक करा लिया जायेगा.