ETV Bharat / state

बेमेतरा: उफान पर शिवनाथ हाफ और सुरही नदी, निचली बस्तियों में भरा पानी - छत्तीसगढ़ में बारिश

छत्तीसगढ़ में हो रही लगातार बारिश का असर हर जगह देखने को मिल रहा है. शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Water filled in slum areas
बस्तियों में भरा पानी
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:54 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 7:02 PM IST

बेमेतरा: जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. गुरुवार से लगातार जारी बारिश का खासा असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगह कच्चे मकान ढहे तो, कहीं पेड़ पौधे गिरे पड़े हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट चुका है. सैकड़ों एकड़ की फसल भी जलभराव से बर्बाद हो गई है.

बस्तियों में भरा पानी

जिले के परपोड़ी, देवकर, बेरला, दाढ़ी, नांदघाट जैसे क्षेत्रों में शिवनाथ और हाफ नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. हजारों एकड़ की फसलों में पानी भर गया है. नांदघाट बस स्टैंड में जलभराव के कारण प्रशासन ने बस स्टैंड की दुकानों को खाली करा दिया है. घाट ब्रिज पर पानी चढ़ने के कारण आवागमन सुबह से ही बंद करा दिया गया है.

Water filled in slum areas
बस्तियों में पानी

टापू में तब्दील हो रहे ग्रामीण

शिवनाथ नदी और हाफ नदी के साथ ही सुरही नदी भी खतरे के निशान से उप बह रही है. जिले के नदी किनारे बसे 100 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किया गया है. करमसेन और सूखाताल सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. मगरघटा, घोबघट्टी, तरपोंगी सहित कई गांव का जिला और ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पुल डुब जाने के कारण भी जिले का भाटापारा और दुर्ग से संपर्क टूट गया है.

Water filled in slum areas
पुलिस थाने में जलभराव

उफान पर लीलागर नदी, पानी के बहाव में बहे 3 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान

दशकों बाद सुरही ने मचाई तबाही

छत्तीसगढ़ में हो रही मूसलाधार बारिश से देवकर में बहने वाली सुरही नदी का दशकों बाद रौद्र रूप देखने को मिला है. आलम ये है कि देर रात तक शहर की ज्यादातर बस्तियां जलमग्न हो गई है. कई इलाकों में लोगों के घर में पानी घुस गया है. पुलिस चौकी और शासकीय अस्पताल और सरकारी कार्यालयों में पानी भरने से मुख्य बस्ती से उनका संपर्क टूट गया है.

Water filled in slum areas
बस्तियों में पानी

अब तक 1019.77 मिमी बारिश दर्ज

जिला कार्यालय के भू-अभिलेख कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में 1 जून से अबतक 1019.77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें बेमेतरा ब्लॉक में 1331.84 मिलीमीटर, बेरला ब्लॉक में 980.30 मिलीमीटर साजा ब्लॉक में 980.72 मिलीमीटर, थानखम्हरिया क्षेत्र में 971.54 मिलीमीटर और नवागढ़ क्षेत्र में 834.48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

बेमेतरा: जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. गुरुवार से लगातार जारी बारिश का खासा असर देखने को मिल रहा है. कुछ जगह कच्चे मकान ढहे तो, कहीं पेड़ पौधे गिरे पड़े हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से भी संपर्क टूट चुका है. सैकड़ों एकड़ की फसल भी जलभराव से बर्बाद हो गई है.

बस्तियों में भरा पानी

जिले के परपोड़ी, देवकर, बेरला, दाढ़ी, नांदघाट जैसे क्षेत्रों में शिवनाथ और हाफ नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. हजारों एकड़ की फसलों में पानी भर गया है. नांदघाट बस स्टैंड में जलभराव के कारण प्रशासन ने बस स्टैंड की दुकानों को खाली करा दिया है. घाट ब्रिज पर पानी चढ़ने के कारण आवागमन सुबह से ही बंद करा दिया गया है.

Water filled in slum areas
बस्तियों में पानी

टापू में तब्दील हो रहे ग्रामीण

शिवनाथ नदी और हाफ नदी के साथ ही सुरही नदी भी खतरे के निशान से उप बह रही है. जिले के नदी किनारे बसे 100 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किया गया है. करमसेन और सूखाताल सहित कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. मगरघटा, घोबघट्टी, तरपोंगी सहित कई गांव का जिला और ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पुल डुब जाने के कारण भी जिले का भाटापारा और दुर्ग से संपर्क टूट गया है.

Water filled in slum areas
पुलिस थाने में जलभराव

उफान पर लीलागर नदी, पानी के बहाव में बहे 3 लोग, कड़ी मशक्कत के बाद बची जान

दशकों बाद सुरही ने मचाई तबाही

छत्तीसगढ़ में हो रही मूसलाधार बारिश से देवकर में बहने वाली सुरही नदी का दशकों बाद रौद्र रूप देखने को मिला है. आलम ये है कि देर रात तक शहर की ज्यादातर बस्तियां जलमग्न हो गई है. कई इलाकों में लोगों के घर में पानी घुस गया है. पुलिस चौकी और शासकीय अस्पताल और सरकारी कार्यालयों में पानी भरने से मुख्य बस्ती से उनका संपर्क टूट गया है.

Water filled in slum areas
बस्तियों में पानी

अब तक 1019.77 मिमी बारिश दर्ज

जिला कार्यालय के भू-अभिलेख कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक जिले में 1 जून से अबतक 1019.77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसमें बेमेतरा ब्लॉक में 1331.84 मिलीमीटर, बेरला ब्लॉक में 980.30 मिलीमीटर साजा ब्लॉक में 980.72 मिलीमीटर, थानखम्हरिया क्षेत्र में 971.54 मिलीमीटर और नवागढ़ क्षेत्र में 834.48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.