बेमेतरा: पूरे विश्व में फैली महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इस दौरान ग्राम पंचायत बरघट में दो महीने के चावल, शक्कर और नमक वितरण में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने की है. इस दौरान तौलते समय 250 ग्राम की गड़बड़ी पाई गई, जिसकी शिकायत जनपद सदस्य, सरपंच और सभी पंचों को की गई है.
बरघट गांव में राशन कार्डधारक को 1 से 2 किलो चावल और शक्कर का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए किया जा रहा है. इसका संचालन पूजा अर्चना महिला स्वसहायता समूह द्वारा किया जा रहा था, जहां तौलते समय 250 ग्राम का गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जनपद सदस्य दरबारी साहू, सरपंच और सभी पंचों को की. ग्रामीणों ने बेरला एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी को भी आवेदन सौंपा है.