बेमेतरा: बेरला ब्लॉक के राका इलाके के ग्रामीणों ने मनमाने बिजली बिल से परेशान होकर बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन किया. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने नायाब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे और विद्युत अधिकारी को ज्यादा बिजली बिल देने के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.
बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर ग्रामीण घंटों तक हंगामा करते रहे, जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी ग्रामीणों से बात करने पहुंचे. जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों ने से बिजली बिल में सुधार कार्य के लिए 1 महीने का समय मांगा, जिससे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की बात तो मान ली, लेकिन सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
कर्मचारियों के खिलाफ FIR की मांग
बता दें कि इस दौरान बेरला ब्लॉक राका इलाके से पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एई और नायाब तहसीलदार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ FIR करने की मांग भी की है.