बेमेतरा : छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पाटन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव को भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन में मदद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को छोड़िए और हमारे साथ आइए. विजय बघेल ने टीएस सिंहदेव से डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा भी देने को कह दिया. उन्होंने कहा कि एक पद से टीएस सिंहदेव इस्तीफा दे चुके हैं. डिप्टी सीएम पद से भी इस्तीफा दे दीजिए.
विजय बघेल ने ऐसा क्यों कहा: पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर बैठे हुए हैं. सरकार अब हड़ताली कर्मियों पर एस्मा लगाने की तैयारी कर रही है. विजय बघले ने कहा कि हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारी और अधिकारी टीएस सिंहदेव से मिलने गए थे. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेरा कोई अधिकार नहीं है मैं क्या करूं. सीएम भूपेश बघेल कुछ नहीं चाहते. ये कहते हुए विजय बघेल ने डिप्टी सीएम का इस्तीफा मांग लिया.
भैइया इस्तीफा दो ना. एक पद से इस्तीफा दियो हो दूसरे से भी दो. क्यों आप इस मुख्यमंत्री को झेल रहे हो. आइए पाटन में सहयोग कीजिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराने में- विजय बघेल, लोकसभा सांसद और भाजपा प्रत्याशी, पाटन
सिंहदेव राजा हमारे पास कुछ नहीं: विजय बघेल ने सिंहदेव को कहा कि आप तो राजा हैं. कड़े कदम उठाइए. आपके पास सब कुछ है. पैसा है पावर है, हिम्मत हैं, संपत्ति है. हमारे पास कुछ नहीं है. सिर्फ जनता का प्यार है.
बेमतरा में विजय बघेल: विजय बघेल मंगलवार को बेमेतरा दौरे पर थे. वहां जेवरा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विजय बघेल ने ये बाते कहीं. विजय बघेल ने कहा कि पाटन की जनता भूपेश बघेल को बुरी तरह से हराएगी. वहां की जनता झूठे और भ्रष्टाचारी सीएम से परेशान हो गई है.